नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2021(T20 World Cup) में भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच अगला मुकाबला 31अक्टूबर को खेला जाएगा। इससे पहले न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल चोटिल होने की वजह से भारत के खिलाफ खेलना संदिग्ध है। इससे पहले न्यूजीलैंड को अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने पांच विकेट से हरा दिया। वहीं भारत को भी अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है।
Shoaib Akhtar की एंकर से हुई बहस, LIVE TV पर दिया इस्तीफा
फर्ग्यूसन पिंडली की चोट के चलते पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए
T20 World Cup में भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले विलियमसन की टीम के लिए बुरी खबर आई है। टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी। जिसके चलते भारत के खिलाफ अगले मुकाबले में उनका खेलना संदिग्ध है। इससे पहले तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन पिंडली की चोट के चलते पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए। फर्ग्यूसन के बाहर होने के बाद एडम मिल्ने को कीवी टीम मेंशामिल किया गया है। हालांकि, मिल्ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के तकनीकी समिति की ओर से देर से रिप्लेसमेंट की मंजूरी मिलने के कारण’पाक के खिलाफ नहीं भाग ले सके।
T20 World Cup : शोएब मलिक ने तोड़ा MS Dhoni का रिकॉर्ड
गुप्टिल की चोट पर नजर
गुप्टिल को लेकर न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने मैच समाप्ति के बाद कहा, ‘हम देखेंगे कि वह रात भर कैसा महसूस’करते हैं। वह खेल के अंत में थोड़ा असहज लग रहे थे. यह देखने में 24 से 48 घंटे लग सकते हैं कि उनकी चोट कितनी गहरी है।” स्टीड ने कहा कि वह निराश हैं कि इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) की तकनीकी समिति ने एडम मिल्ने को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए समय पर बतौर रिप्लेसमेंट मंजूरी नहीं दी।
T20 World Cup : इंग्लैंड और बांग्लादेश में टक्कर आज, बांग्लादेश हारा तो आगे की राह मुश्किल
निर्णय का स्पष्टीकरण मांगेंगे
उन्होंने कहा, ‘हमने रिप्लेसमेंट के लिए आईसीसी के साथ तालमेल बिठाने के लिए आज बहुत कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह वास्तव’ में हमारे लिए निराशाजनक था क्योंकि एडम मिल्ने वह शख्स है जो प्रतिस्थापन के रूप में खेलने के लिए इंतजार कर रहा है। हम उनके उस निर्णय पर स्पष्टीकरण मांगेंगे।’ स्टीड इस बात से खुश थे कि उनकी टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा मुकाबला किया। लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि ग्रुप-2 की अन्य टीमें अब दूसरे स्थान के लिए लड़ाई करेंगी, ताकि सेमीफाइनल में जगह बनाया जा सके।