ECB : एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल हुए Ben Stokes

0
382

नई दिल्ली। 8 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की वापसी हुई है। स्टोक्स को पहले चुनी गई 17 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। इंग्लैंड की मेडिकल टीम द्वारा स्टोक्स को पूरी तरह से फिट किए घोषित किए जाने के बाद ऑलराउंडर को टीम में जगह मिली है और वह 4 नवंबर को बाकी खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे। स्टोक्स अपनी उंगली की चोट से जूझ रहे थे और मानसिक थकान का हवाला देते हुए खुद को कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर कर लिया था।

T20 World Cup : Virat Kohli ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया ये रिकॉर्ड

 ECB की मेडिकल टीम ने Ben Stokes को किया फिट घोषित 

ECB ने कहा, ‘ Ben Stokes ईसीबी की मेडिकल टीम और सलाहकार ने उनके उंगली के दूसरे ऑपरेशन के बाद दोबारा से ट्रेनिंग शुरू करने की इजाजत दे दी है और उनको फिट घोषित किया है। वह टीम के साथ 4 नवंबर को रवाना होंगे।’ स्टोक्स को IPL 2021 के पहले लेग में राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से खेलते समय उंगली में चोट लगी थी और उसके बाद उनका पहला ऑपरेशन हुआ था। इसके बाद भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले स्टोक्स ने क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ वीडियो शेयर की थीं, जिसमें वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे।

Kremlin Cup : कोंटावित ने अलेक्जेंद्रोवा को हराया

पिछले एशेज सीरीज में Ben Stokes प्रदर्शन शानदार रहा 

एशेज सीरीज के लिए टीम में अपनी वापसी के बाद Ben Stokes ने कहा, ‘मैं अपनी टीम के खिलाड़ियों को देखने और मैदान पर उनके साथ खेलने की ओर देख रहा हूं। मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए रेडी हूं।’ पिछले एशेज सीरीज में स्टोक्स का प्रदर्शन शानदार रहा था और उन्होंने टीम को तीसरा टेस्ट मैच अकेले दम पर पर जिताया था। एशेज सीरीज 2019 में स्टोक्स ने 5 मैचों में 55.12 के औसत से 441 रन बनाए थे और सीरीज को 2-2 से बराबर करने में अहम भूमिका निभाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here