अबू धाबी। KL Rahul: टी20 वर्ल्ड कप में पाक से मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया और फैंस सदमे मे हैं। जबकि पाकिस्तान टीम के प्रशंसकों में जश्न का माहौल है। पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे शाहीन अफरीदी। जिन्होंने 7 गेंदों के अंतराल पर रोहित शर्मा और केएल राहुल को आउट कर तहलका मचा दिया। लेकिन अब केएल राहुल के विकेट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस विकेट को लेकर फील्ड अंपायर का निर्णय सवालों के घेरे में है और इस कारण भारतीय फैंस अंपायर्स से खासे नाराज हैं।
T20 World Cup: अस्पताल पहुंचे Hardik Pandya, पाक के खिलाफ मैच में हुए थे चोटिल
दरअसल, तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने जिस शानदार गेंद पर KL Rahul को बोल्ड किया था, वो गेंद नो बॉल नजर आ रही है। टीवी रीप्ले में भी यह साफ दिखाई दे रहा है लेकिन फील्ड अंपायर की नजर शायद इस पर नहीं पड़ी और उन्होंने इसे नो बॉल करार नहीं दिया। अंपायर की इसी चूक के कारण भारत की बल्लेबाजी बिखर गई। अंपायर की इसी चूक के खिलाफ अब इंडियन फैंस सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
T20 World Cup: पाक के इन 3 खिलाड़ियों के सामने ढेर हुए भारतीय धुरंधर
पाक से 10 विकेट से हारा भारत, करोड़ों फैंस के दिल टूटे
वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान की टीम ने भारत को बुरी तरह से हरा दिया है। 152 के लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मैच को एकतरफा बना दिया। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दोनों ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को कोई मौका ही नहीं दिया। शुरू से ही दोनों बल्लेबाज टीम इंडिया के गेंदबाजों पर हावी रहे।
बाबर आजम ने 52 गेंदों पर नाबाद 68 और मोहम्मद रिजवान ने 55 गेंदों पर नाबाद 79 रनों की पारी खेली। पाक टीम ने मुकाबला 13 गेंद पहले ही जीतकर अपने नाम किया। वनडे वर्ल्ड कप और टी-20 वर्ल्ड कप पाकिस्तान की भारत के खिलाफ ये पहली जीत रही। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप के इतिहास का पहला मुकाबला 1992 में खेला गया था और तबसे भारत एक बार भी पाकिस्तान से वर्ल्ड कप के मैचों में नहीं हारा था, लेकिन ये सिलसिला आज टूट गया।