T20 World Cup: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से दी शिकस्त 

0
568
Advertisement

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में आज दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए वार्म अप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से शिकस्त दी। हार्दिक पंड्या ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 152/5 का स्कोर बनाया। टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने 57 रनों की पारी खेली। वहीं, भारत के लिए आर अश्विन 2 विकेट लेने में सफल रहे।

भारत की शुरुआत अच्छी रही

153 रनों के टारगेट को टीम इंडिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 17.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। हार्दिक पंड्या ने 8 गेंदों पर नाबाद 14 और सूर्यकुमार यादव ने 27 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए।इससे पहले भारत ने अपने पहले वार्म अप मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था। टारगेट का पीछा करते हुए केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। एश्टन एगर ने राहुल (39) को आउट कर इस साझेदारी पर ब्रेक लगाया।

फॉर्म में लौटे रोहित, शानदार 60 रनों की पारी खेली 

वार्म अप मैच में रोहित शर्मा ने शानदार खेल दिखाते हुए 41 गेंदों पर 60 रनों का पारी खेली। अपनी पारी में रोहित ने 5 चौके और 3 छक्के भी लगाए। रोहित रिटायर पवेलियन लौटे। वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले हिटमैन के लिए यह पारी बहुत जरूरी थी। इससे पहले IPL फेज-2 में रनों के लिए संघर्ष करते नजर आए थे और 6 पारियों में उनके बल्ले से मात्र 131 रन देखने को मिले थे।

Cricket : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर Michael Slater गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

अश्विन ने झटके दो विकेट 

टॉस हारने के बाद भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही और अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने टीम को दो सफलता दिलाई। पहले महज 1 रन के स्कोर पर ओपनर डेविड वार्नर को उन्होंने LBW कर वाापस भेजा। इसके ठीक बाद अगली ही गेंद पर मिशेल मार्श को रोहित के हाथों शून्य पर आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। भारत के लिए तीसरी सफलता कप्तान फिंच के रूप में आई जिसे रवींद्र जडेजा ने हासिल की। 8 रन बनाकर वह LBW हुए।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज James Pattinson ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

स्मिथ ने संभाली पारी 

इसके बाद पारी को स्मिथ ने थामा और एक छोर से लगातार रन बना रहे। ग्लेन मैक्सवेल ने पूर्व कप्तान का साथ दिया और स्कोर को 50 रन के पार पहुंचाया। 37 रन के स्कोर पर मैक्सवेल को बोल्ड कर राहुल चाहर ने उनका विकेट हासिल किया। 57 रन की उपयोगी पारी खेलकर स्मिथ आखिरी ओवर में आउट हुए। रोहित शर्मा ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर उनका कैच पकड़ा।

T20 World Cup के बाद टी20 फार्मेट में Team India के कप्तान होंगे रोहित शर्मा !!

रोहित ने किया सात गेंदबाजों की इस्तेमाल

इस मैच में कप्तानी कर रहे रोहित ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। भारत की तरफ से अश्विन ने सबसे शानदार गेंदबाजी की। दो ओवर में महज 8 रन खर्च कर उन्होंने दो सफलता हासिल की। इसके अलावा जडेजा, चाहर और भुवनेश्वर ने एक-एक विकेट हासिल किए। विराट कोहली ने भी इस मैच में दो ओवर गेंदबाजी की। वरुण चक्रवर्ती और शार्दुल ठाकुर कोई विकेट नहीं मिला।

टीम इंडिया में तीन बदलाव 

इस मैच में विराट कोहली, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। वहीं, वरुण चक्रवर्ती, रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर टीम में शामिल किया गया हैं। आज विराट कोहली की जगह रोहित टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

भारत जांचेगा अपना तैयारियां 

पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को महा-मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पास अपनी तैयारियों को परखने का ये अंतिम मौका है। हालांकि कोहली एंड कंपनी ने पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से मात दी थी। इससे टीम इंडिया का हौसला बुलंद है।

टीम इंडिया 

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती।

ऑस्ट्रेलिया की टीम 

डेविड वार्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम ज़म्पा, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here