AUS Open 2022 में Novak Djokovic के खेलने को लेकर स्थिति साफ नहीं

0
336

नई दिल्ली। दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक (Novak Djokovic) ने एक बार फिर यह बताने से मना कर दिया है कि उन्होंने कोविड-19 टीका लगवाया है। दुनिया के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि वह अगले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपने खिताब की रक्षा करेंगे। विक्टोरिया राज्य जहां मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम का आयोजन किया जाता है पेशेवर एथलीटों के लिए एक वैक्सीन जनादेश पेश किया गया है। हालांकि अभी अधिकारियों ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि विदेश से आने वाले खिलाड़ियों के लिए क्या आवश्यकता होगी ?

जानिए, T20 World Cup में आज के मुकाबलों का शेड्यूल

मेलबर्न जाने को लेकर Novak Djokovic की स्थिति स्पष्ट नहीं 

Novak Djokovic ने कहा, चीजें जैसी हैं वैसी हैं, मुझे अभी भी नहीं पता कि मैं मेलबर्न जाऊंगा या नहीं। उन्होंने कहा, मैं अपनी स्थिति के बारे में नहीं बताऊंगा कि मुझे टीका लगाया गया है या नहीं, यह एक निजी मामला है और यह एक अनुचित जांच है। उनके अनुसार, लोग प्रश्न पूछने और किसी व्यक्ति का न्याय करने की स्वतंत्रता लेने में इन दिनों बहुत दूर जाते हैं, आप जो कुछ भी कहेंगे ‘हां, नहीं, हो सकता है, मैं इसके बारे में सोच रहा हूं’, वह इसका फायदा उठाएंगे।

Denmark Open : जीत के साथ शुरूआत करना चाहेगी पी वी सिंधू

Novak Djokovic  नौ बार जीत चुके हैं ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब

ऑस्ट्रेलियन ओपन में Novak Djokovic का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। वह अब तक रिकॉर्ड नौ बार यह खिताब हासिल कर चुके हैं। बीते तीन साल से लगातार वह ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन बनने में सफल रहे हैं। इस साल जोकोविच जबरदस्त फॉर्म में रहे और उन्होंने लगातार एक के बाद एक तीन ग्रैंड स्लैम जीते। साल 2021 में सबसे पहले जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन फिर फ्रेंच ओपन और बाद विंबलडन का खिताब जीता।

भारतीय महिला तलवारबाज भवानी देवी ने फ्रांस में जीता खिताब

यूएस ओपन में टूटा था Novak Djokovic का सपना 

इस साल जोकोविच को करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। वह यूएस ओपन 2021 के फाइनल में पहूंचे जहां उनका मुकाबला रूस के दानिल मेदवेदेव से  हुआ। लेकिन मेदवेदेव ने खिताबी मुकाबले में जोकोविक की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। फाइनल मैच में मेदवेदेव ने जोकोविक को सीधे सेटों में 6-4, 6-4, 6-4 से हराया। हालांकि जोकोविक सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले रोजर फेडरर और राफेल नडाल के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं। वह 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर इन दोनों खिलाड़ियों की बराबरी पर खड़े हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here