नई दिल्ली। T20 World Cup 2021 के तीसरे क्वालिफायर मुकाबले में आयरलैंड ने नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरूआत की। नीदरलैंड की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर्स में महज 106 रनों पर सिमट गई। जवाब में आयरलैंड ने 15.1 ओवर में 107 रन बनाकर मैच जीत लिया।
Curtis Campher stole the show for Ireland as they registered a seven-wicket victory over Netherlands 💥#IREvNED report 👇#T20WorldCup https://t.co/ZaYVNINrpl
— ICC (@ICC) October 18, 2021
नीदरलैंड की शुरूआत बेहद खराब रही। टीम का स्कोर 1 रन ही पहुंचा था कि ओपनर बेन कूपर बिना खाता खोले रन आउट हो गए। इसके बाद मैक्स ओडॉड का साथ देने बास डी लीडे मैदान पर उतरे लेकिन 7 रन बनाकर जोशुआ लिटिल का शिकार बन गए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कॉलिन एकरमैन भी अपने खाते में महज 11 रन ही जोड़ सके। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज मैक्स ओडॉड ने सर्वाधिक 51 रनों की पारी खेली। नीदरलैंड के 5 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके। आयरलैंड के लिए कर्टिस कैम्फर ने 4 और मार्क अडायर ने 3 विकेट झटके।
T20 world cup में भारत के लिए सर्वाधिक रन इस बल्लेबाज के नाम
Curtis Campher ने चार गेंद में झटके चार विकेट
टी-20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) का आगाज धमाकेदार अंदाज में हुआ। टूर्नामेंट के पहले ही दिन जहां स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को शिकस्त देकर बड़ा उलटफेर किया तो वहीं दूसरे दिन आयरलैंड के तेज गेंदबाज कर्सिट कैंफर(Curtis Campher) ने चार गेंदों में चार विकेट चटकाकर सनसनी फैला दी। नीदरलैंड्स के खिलाफ सुपर 12 में जगह बनाने के लिए खेले जा रहे क्वालीफाइंग मैच में कैंफर ने टी-20 विश्व कप 2021 की पहली हैट्रिक भी अपने नाम की। लसिथ मलिंगा के बाद फटाफट क्रिकेट के वर्ल्ड कप में वह चार गेंदों में चार विकेट लेने वाले महज तीसरे ही गेंदबाज हैं।
Curtis Campher 🤝 Lasith Malinga#T20WorldCup https://t.co/7TmAgQxOhL
— ICC (@ICC) October 18, 2021
T20 World Cup 2021: 3 विकेट गंवाकर हांसिल किया लक्ष्य
छोटे लक्ष्य को हांसिल करने उतरी आयरलैंड की टीम की भी शुरूआत अच्छी नहीं रही। केविन ओ ब्रायन 9 और कप्तान बालबर्नी 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद पॉल स्टर्लिंग और गैरेथ डेलानी ने नीदरलैंड्स के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। दोनों ने संभलकर खेलते हुए टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। डेलानी 44 रन बनाकर पीटर सीलार का शिकार बने। पॉल स्टर्लिंग 30 रन और कर्टिस कैम्फर 7 रन बनाकर नाबाद रहे।