Dutch Open 2021 के फाइनल में हारे लक्ष्य सेन, खिताब से चूके

0
589
Lakshya Sen losses in Dutch Open 2021 final, misses out on title finished as runner up latest sports news
Image Credit: Twitter/@BAI_Media
Advertisement

नई दिल्ली। Dutch Open 2021: भारत के युवा बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन डच ओपन 2021 का खिताब जीतने से चूक गए। रविवार को नीदरलैंड के अल्मेरे में चल रहे डच ओपन 2021 के पुरुष एकल फाइनल में लक्ष्य को सिंगापुर के लोह कीन यू ने शिकस्त दी। दुनिया के 25वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन 36 मिनट तक चले फाइनल मैच में सिंगापुर के 41वें नंबर के खिलाड़ी से 21-12, 21-16 से मात खा गए।

लक्ष्य ने शुरुआती दौर में कनाडा के शियाओडोंग शेंग, पुर्तगाल के बर्नार्डो एटिलानो, सिंगापुर के जिया हेंग तेह और बेल्जियम के जूलियन कैरागी को शिकस्त देकर Dutch Open 2021 के फाइनल में जगह बनाई थी। 20 साल के लक्ष्य सेन ने डच ओपन के 2019 संस्करण में पुरुष एकल का खिताब जीता था और इस साल उन्हें शीर्ष वरीयता दी गई थी। डच ओपन 2020 बैडमिंटन इवेंट को कोविड-19 महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था। हालांकि इस बार वो अपने खिताब का बचाव करने में सफल नहीं हो सके।

Team India में चलेगी Rahul Dravid की दादागिरी, BCCI ने मानीं बड़ी शर्तें

29 भारतीय शटलर्स ने लिया था हिस्सा

बुधवार से शुरू हुए पांच दिनों के Dutch Open 2021 में लक्ष्य सेन सहित भारत के 29 शटलर्स ने भाग लिया था। पुरुष एकल में सातवीं वरीयता प्राप्त अजय जयराम, सिरिल वर्मा और राहुल चित्तबोइना सहित अन्य भारतीय शटलर्स पहले ही राउंड में हार कर बाहर हो गए थे। इसके अलावा क्वालीफायर के जरिए मुख्य टूर्नामेंट में एंट्री पाने वाले यूक्रेन इंटरनेशनल विजेता प्रियांशु राजावत भी पहले राउंड से आगे नहीं बढ़ पाए। जबकि आर्यमान टंडन क्वालीफाइंग दौर में ही हारकर बाहर हो गए।

T20 World Cup 2021: भारत-इंग्लैंड वार्मअप मैच आज, ये होगी कोहली की रणनीति

महिलाओं में आकर्षी सेमीफाइनल में हारीं

महिला एकल में विश्व की 94वें नंबर की खिलाड़ी आकर्षी कश्यप Dutch Open 2021 के सेमीफाइनल में पहुंची लेकिन फाइनल में जगह नहीं बना पाईं। महिला वर्ग में भारतीय शटलर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। आठवीं वरीयता प्राप्त कश्यप अंतिम चार में इंग्लैंड के शीर्ष वरीय अबीगैल होल्डन से 21-17, 21-9 से हार गईं। वहीं इरा शर्मा क्वार्टर फाइनल में हंगरी की विवियन सैंडोरहाज़ी से संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-19, 21-23, 21-15 से हारकर बाहर हो गईं। इसके अलावा सामिया इमाद फारूकी, जबकि केयूरा मोपाती भी सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाईं। क्वालिफायर में शिवरंजिनी शिवकुमार, लिखिता श्रीवास्तव, श्रुतिका सेंथिल और मीनल रौतेला को शिकस्त झेलनी पड़ी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here