नई दिल्ली। भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने मंगलवार को उबेर कप (Uber Cup) के तहत खेले गए मैचों में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। अदिति भट्ट और तस्नीम मीर की सिंगल मैचों में जीत की बदौलत भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने स्कॉटलैंड को 4-1 से शिकस्त दी और Uber Cup के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। भारत दो मैचों में दो जीत के साथ ग्रुप बी में अभी दूसरे स्थान पर चल रहा है। भारत ने रविवार को स्पेन को 3-2 से परास्त किया था। जब शीर्ष खिलाड़ी साइना नेहवाल को ग्रोइन में चोट के कारण मैच को बीच में छोड़ने को बाध्य होना पड़ा था।
IPL 2021: ग्लेन मैक्सवेल ने RCB के लिए जड़े सर्वाधिक चौके-छक्के
तस्नीम ने लॉरेन मिडलटन को हराया
Uber Cup में भारत के लिए सबसे पहले कोर्ट पर मालविका बंसोड़ उतरी, जिन्हें क्रिस्टी गिलमोर के खिलाफ 13-21 9-21 से हार का सामना करना पड़ा। अदिति ने हालांकि राशेल सुगडेन को 21-14 21-8 से मात देकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। तनीषा क्रिस्टो और रितुपर्णा पांडा की डबल जोड़ी ने इसके बाद जूली मैकपर्सन और कायरा टोरेंस को 21-11 21-8 से परास्त कर भारत को 2-1 की बढ़त दिलाई। तस्नीम ने लॉरेन मिडलटन को एकतरफा मुकाबले में 21-15 21-6 से हराकर भारत की जीत सुनिश्चित की।
Amy Hunter ने रचा इतिहास, तोड़ा 22 पुराना मिताली राज का रिकॉर्ड
भारत का मुकाबला अब थाईलैंड से
अंतिम डबल्स मुकाबले में ट्रीसा जॉली और राष्ट्रीय मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद की बेटी गायत्री गोपीचंद की भारतीय जोड़ी ने गिलमोर और एलिनोर ओडोनेल को कड़े मुकाबले में 55 मिनट में 21-8 19-21 21-10 से शिकस्त देकर टीम को 4-1 से जीत दिलाई। भारतीय टीम बुधवार को थाईलैंड की मजबूत टीम से भिड़ेगी। भारत ने दो बार (2014 नई दिल्ली और 2016 कुनशान) इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
IPL2021 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का साथ नहीं छोड़ेंगे Virat Kohli
2022 FIFA World Cupलिए क्वालीफाई करने वाला पहला देश बना जर्मनी
जर्मनी सोमवार को यूरोप के ग्रुप जे वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग मैच में उत्तरी मेसिडोनिया को 4-0 से शिकस्त देकर 2022 फुटबॉल वर्ल्ड कप (2022 FIFA World Cup) के लिए क्वालीफाई करने वाला पहला देश बन गया है। जर्मनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ मैचों में सात जीत दर्ज की।