Indian Wells 2021: प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे मेदवेदव

0
378
Advertisement

नई दिल्ली। स्टार टेनिस खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) ने इंडियन वेल्स (Indian Wells 2021) टेनिस टूर्नामेंट में जीत के साथ अंतिम-16 में जगह बनाने में सफल रहे। जबकि महिलाओं की शीर्ष वरीय खिलाड़ी कैरोलिना प्लिसकोवा उलटफेर का शिकार होकर प्रतियोगिता से बाहर हो गईं। यूएस ओपन चैम्पियन मेदवेदेव ने फिलिप क्राजिनोविच को 6-2, 7-6 से शिकस्त दी। यह उनके इस सीजन की 50वीं जीत है।  वहीं, प्लिस्कोवा को बीट्रिज हेदाद माइया के खिलाफ सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा। लकी लूजर के रूप में मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाली बीट्रिज ने 6-3 7-5 से जीत दर्ज की।

ISSF Junior Shooting Worlds: 43 पदकों के साथ शीर्ष पर रहा भारत 

नादिया पोद्रोस्का ने मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई

Indian Wells 2021 में बीट्रिज को क्वालीफाइंग के अंतिम दौर में हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन 29वीं वरीय नादिया पोद्रोस्का के जांघ की चोट की वजह से टूर्नामेंट से हटने के बाद उन्होंने मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई। बीट्रिज को पहले दौर में पोद्रोस्का की बाई का फायदा मिला और उन्होंने दूसरे दौर में मायिर शेरिफ को परास्त कर दिया। विश्व की 115वें नंबर की ब्राजील की इस खिलाड़ी ने पहली बार WTA 1000 टूर्नामेंट के राउंड आफ 16 में जगह पक्की कर ली है।

World Wrestling championships: श्रीलंका टीम को छोड़ भागा मैनेजर, अब पुलिस कर रही तलाश

कोको गॉफ को भी हार का सामना करना पड़ा

वरीयता सूची में 15वें स्थान पर काबिज कोको गॉफ को भी 21वीं वरीयता प्राप्त पाउला बदोसा के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच में 2-6, 2-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी। दसवीं वरीय एंजेलिक कर्बर ने 20वीं वरीय दारिया कसात्किना को तीन सेट में 6-2 1-6 6-4 से  हरा दिया लेकिन 16वीं वरीय और 2019 की चैंपियन बियांका आंद्रेस्क्यू को 18वीं वरीय एनेट कोंटा ने 7-6 6-3 से परास्त कर दिया।

ICC Player of The Month बने संदीप और हीथर नाइट

शापोवालोव भी हारे

पुरुष वर्ग में छठे वरीय कास्पर रुड ने लॉयड हैरिस को 6-7 6-4 6-4, जबकि 10वें वरीय डिएगो श्वार्ट्जमैन ने डेनियल इवान्स को 5-7 6-4 6-0 से शिकस्त दी।16वें वरीय रिली ओपेल्का को हालांकि 23वें वरीय ग्रिगोर दिमित्रोव के खिलाफ 3-6 4-6 से हार का सामना करना पड़ा। नौवीं वरीयता प्राप्त दानिल शापोवालोव को अस्लान कारात्सेव ने 7-5, 6-2 मात दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here