IPL2021: MI और SRH में टक्कर आज, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

0
420
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के अपने-अपने आखिरी लीग मैच में आज मुंबई इंडियंस (MI)और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम के बीच भिड़ंत होगी। मुंबई के लिए यह मैच काफी खास है, क्योंकि मुंबई के पास अभी भी प्लेआफ में पहुंचने का मौका है, लेकिन टीम को एक बड़ी जीत की जरूरत होगी। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद IPL 2021 के इस खराब सफर का समापन जीत के साथ करना चाहेगी। ऐसे में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है।

IPL 2021: प्लेऑफ से पहले KKR का ये ऑलराउंडर हुआ फिट !!

मुंबई राह आसान नहीं 

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम में शायद एक परिवर्तन हो सकता है। कप्तान रोहित शर्मा जयंत यादव के स्थान पर फिर से राहुल चाहर को मौका दे सकते हैं। मुंबई के पास प्लेआफ में पहुंचने का मौका जरूर है, लेकिन ये काम इतना आसान नहीं है, क्योंकि नेट रन रेट में मुंबई की टीम केकेआर से काफी पीछे है। करीब 180 रन की जीत मुंबई की बेड़ा पार कर सकती है।

IPL में आज बनेगा नया कीर्तिमान, एक समय पर होंगे दो मैच, भिड़ेंगी चार टीमें

MI की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जेम्श नीशम, नैथन कुल्टर नाइल, राहुल चाहुर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।

E-auction of PM gifts : डेढ़ करोड़ में बिका Neeraj Chopra का भाला

SRH की टीम में बदलाव की संभावना अधिक 

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव हो सकते हैं, जिसमें डेविड वार्नर की वापसी अभी भी संभव नहीं लग रही है, क्योंकि जेसन राय अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा सिद्धार्थ कौल के स्थान पर संदीप शर्मा को फिर से टीम में जगह मिल सकती है। पारी की शुरुआत अभिषेक शर्मा कर सकते हैं। हैदराबाद की टीम प्लेआफ की रेस से बाहर है, लेकिन टीम IPL 2021 का समापन जीत के साथ करना चाहेगी।

 SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान) प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्ध कौल/संदीप शर्मा और उमरान मलिक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here