नई दिल्ली। IPL 2021 में बड़ी मुश्किलों में फंसी पांच बार की चैंपियन Mumbai Indians ने जबर्दस्त वापसी की। मुंबई इंडियंस ने IPL के 51वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में महज 90 रन ही बना पाई और छोटा लक्ष्य हासिल करने में मुंबई की टीम को महज 8.2 ओवर ही लगे।
Commonwealth Games 2022: भारतीय Hockey टीमें हटीं, ब्रिटेन को करारा जवाब
इस सीजन में अब तक CSK, दिल्ली कैपटिल्स और RCB की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। चौथे स्थान के लिए फिलहाल KKR और मुंबई के बीच होड़ है। नेट रन रेट के लिहाज से इनमें कोलकाता (+0.294) सबसे अच्छी स्थिति में है। आज जीत के साथ मुंबई का रन रेट (-0.048) काफी बेहतर हो गया है।
Mumbai Indians को अपना अगला मुकाबला हैदराबाद से खेलना है। SRH के खिलाफ अगर मुंबई जीत जाती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे। इसके बाद मुंबई को उम्मीद करनी होगी की RR अपने अगले मुकाबले में KKR को हरा दे। अगर KKR राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज कर लेती है तो आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। पंजाब का रन रेट मुंबई और KKR से काफी कम है ऐसे में वो भी टॉप 4 की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है।
ISSF Junior World Championship: ऐश्वर्य और नामया ने भारत को दिलाए 2 गोल्ड
राजस्थान के खिलाफ Mumbai Indians को कप्तान रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने आते ही राजस्थान के गेंदबाजों पर धावा बोला। रोहित शर्मा ने 2 छक्के और एक चौके की मदद से 13 गेंदों में 22 रन बनाए। इशान किशन (Ishan Kishan) ने भी तेजी से बल्लेबाजी कर अपनी टीम की जीत में योगदान दिया। इशान किशन ने 25 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए।
घरेलू हिंसा प्रकरण में फंसे टोक्यो ओलंपिक चैंपियन Alexander Zverev
इस जीत के साथ Mumbai Indians के अब 12 अंक हो गए हैं और ये टीम पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं इस हार के साथ राजस्थान की टीम के 10 अंक हैं और ये टीम अंकतालिका में सातवें स्थान पर है साथ ही ये टीम अब लगभग प्लेआफ की होड़ से बाहर हो चुकी है। मुंबई की अभी प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीद जीवंत है।
T20 World Cup: भारत-पाक मैच में विज्ञापनों से हर सेकंड इतना कमाएंगी कंपनियां
टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए RR की खराब शुरुआत देखने को मिली। पिछले मैच में 19 गेंदों पर फिफ्टी लगाने वाले यशस्वी जायसवाल (12), एविन लेविस (24) और कप्तान संजू सैमसन (3) पर आउट हुए। शिवम दुबे (3) ने भी निराश किया। दुबे और सैमसन की विकेट जेम्स नीशम के खाते में आई।
मैच में RR ने मयंक मारकंडे के स्थान पर श्रेयस गोपाल और आकाश सिंह की जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। मुंबई ने भी क्रुणाल पंड्या की जगह जिमी निशम और क्विंटन डी कॉक की जगह ईशान किशन को मौका दिया।