नई दिल्ली। भारत की युवा निशानेबाज मनु भाकर ने आईएसएसएफ जूनियर शूटिंग विश्व चैंपियनशिप (ISSF Junior World Championship) में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का खिताब अपने नाम कर लिया है। टोक्यो ओलंपिक में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मनु ने यहां शानदार वापसी करते हुए चैंपियन का तमगा हांसिल किया। इस स्पर्धा का रजत पदक भी भारत की ही ईशा सिंह ने जीता। जबकि तीसरी भारतीय शूटर रिदम संगवान चौथे स्थान पर रहीं। रिदम महज .2 अंकों से कांस्य पदक से चूक गईं। मनु ने फाइनल इवेंट में 241.3 का स्कोर किया, जबकि ईशा सिंह ने 240 अंक हांसिल किए।
She’s back with a bang. @realmanubhaker is the 10M Air Pistol Junior Women’s World Champion. Esha Singh finishes second #issfjuniorworldchampionship @ISSF_Shooting @WeAreTeamIndia pic.twitter.com/Orywu9ymsz
— NRAI (@OfficialNRAI) September 30, 2021
इससे पहले, भारतीय निशानेबाज रुद्रांक्ष पाटिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ISSF Junior World Championship में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में सिल्वर मैडल जीता। गुरुवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में पाटिल ने 250.0 अंक हांसिल किए और छह निशानेबाजों को पीछे छोड़ते हुए रजत पदक पर कब्जा जमाया।
#Shooting Update
Women’s Junior 10m Air Pistol Event @ISSF_Shooting Junior World Championship 2021, Peru
🥇Manu Bhaker Score: 241.3
🥈Esha Singh Score: 240.3A brilliant effort by our young Pistol Shooters
Way to go Girls!!🔥🔥@realmanubhaker @singhesha10 pic.twitter.com/PXMsJT1E4l
— SAI Media (@Media_SAI) September 30, 2021
पाटिल की जीत इस मायने में और भी महत्वपूर्ण रही कि ISSF Junior World Championship में इस स्पर्धा का गोल्ड मैडल टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले अमेरिका के विलियम शानेर के नाम रहा। इस स्पर्धा में पाटिल के अलावा भारत के दो और पुरुष निशानेबाज पार्थ मखीजा और श्रीकांत धनुष शामिल थे लेकिन वे क्रमशः सातावें और आठवें स्थान पर रहे। इसके अलावा महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में भारत की रमिता ने 229.1 अंक के साथ कांस्य पदक हांसिल किया। वहीं, मेहुली घोष पांचवें और निशा कंवर आठवें स्थान पर रहीं।
Wonderful shooting #RudrankkshPatil and #Ramita. Very happy for both of you! ISSF Jr. World Championships, 10 m. Air Rifle. #TeamIndia 🇮🇳 🇵🇪 pic.twitter.com/qDkoIkSSGa
— Suma Shirur OLY (@SumaShirur) September 30, 2021
Hockey: टोक्यो ओलंपिक कांस्य विजेता रूपिंदर पाल, बीरेंद्र लाकड़ा ने लिया संन्यास
एयर पिस्टल में 3 शूटर फाइनल में
पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत के 3 शूटर्स ने फाइनल में जगह बनाई है। नवीन 584 अंक के साथ शीर्ष पर रहकर फाइनल में पहुंचे। जबकि, सरबजोत सिंह ने भी इतना ही स्कोर बनाया, लेकिन उन्हें कम 10 अंक वाले पाइंट हासिल करने की वजह से दूसरा स्थान मिला। विजयवीर सिद्धू इस स्पर्धा के लिए फाइनल में जगह बनाने वाले तीसरे भारतीय रहे।