IPL 2021 CSK vs SRH: चेन्नई के खिलाफ ऐसी हो सकती है सनराइजर्स की प्लेइंग इलेवन

0
436
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे चरण में शानदार फार्म में चल रही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ आज शाम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम खेलेगी। SRH की टीम अब तक बेहतर प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो पाई और वह अंक तालिका में वह आठवें स्थान पर है। टॉप फार्म में चल रही CSK के खिलाफ हैदराबाद की टीम का प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है।

AUS W vs IND W: पहली बार पिंक बाल टेस्ट मैच में खेलने उतरेंगी भारतीय महिलाएं

बदलाव की संभावना कम

SRH टीम ने पिछले मुकाबले में एक साथ चार परिवर्तन किए थे और डेविड वार्नर सहित कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर कर दिया। चेन्नई के खिलाफ टीम में बदलाव की उम्मीद कम है। पारी की शुरुआत करते हुए जेसन राय ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी। रिद्धिमान साहा के टीम को बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। कप्तान केन विलियमसन शानदार लय में नजर आए थे और इसी प्रदर्शन को वह जारी रखते हुए टीम को एक और जीत दिलाना चाहेंगे।

IPL 2021: हर्षल पटेल ने चहल के रिकॉर्ड को तोड़कर रचा इतिहास 

अभिषेक और प्रियम पर जताया भरोसा

युवा अभिषेक शर्मा और प्रियम गर्ग पर टीम मैनेजमेंट ने भरोसा जताया है। इन दोनों खिलाड़ियों पर टीम का मिडिल आर्डर निर्भर करता है। चेन्नई के खिलाफ इनका चलना काफी कुछ टीम के स्कोर निर्धारित करेगा। ऑलराउंडर जेसन होल्डर इस सीजन के दूसरे चरण की शुरुआत से ही अच्छा कर रहे हैं। गेंदबाज और बल्लेबाजी में वह टीम के लिए उपयोगी योगदान कर रहे हैं।

IPL 2021 Points Table: CSK और DC का ऩॉकआउट स्टेज में पहुंचना तय

ये रहेगी गेंदबाजी की रणनीति 

टीम की गेंदबाजी बेहद सशक्त है जहां अनुभवी भुवनेश्वर कुमार और वर्ल्ड क्लास स्पिनर राशिद खान मौजूद हैं। इसके अलावा संदीप शर्मा भी बल्लेबाजों को परेशान करने का माद्दा रखते हैं। सिद्धार्थ कौल भी चेन्नई के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं।

SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन

जेसन राय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here