नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की संचालन समिति ने फैसला किया कि लीग चरण के आखिरी दो मैच एक ही समय पर भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे। सामान्यतया डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) में एक मुकाबला दोपहर बाद और दूसरा शाम को खेला जाता है।
Chicago Tennis Classic: क्लिस्टर्स को हेश सुइ वेई ने दी शिकस्त
इसीलिए खेले जाएंगे दोनों मैच एक समय पर
अब तक के IPL नियमों के अनुसार दोपहर का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3:30 बजे शुरू होता है, जबकि दूसरा मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाता है। किसी भी टीम के अनुचित लाभ को रोकने के लिए दोनों मैच शाम में एक साथ खेले जाएंगे।
Manny Pacquiao ने बॉक्सिंग से लिया संन्यास, राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की है योजना
SRH और MI तथा RCB और
BCCI सचिव जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘IPL के इतिहास में पहली बार ‘वीवो IPL 2021’ प्लेऑफ से पहले के आखिरी दो लीग मैच एक साथ खेले जाएंगे।कार्यक्रम के अनुसार अंतिम दो मैचों में से एक में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना मुंबई इंडियंस और दूसरे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से है।
IPL 2021: मुंबई इंडियंस की जीत ने बदल दिया पॉइंट्स टेबल का गणित
आठ अक्टूबर को होंगे मुकाबलें
उन्होंने कहा, ‘मौजूदा सत्र के लीग चरण के आखिरी दिन 08 अक्टूबर को एक दोपहर का मैच और एक शाम का मैच होने की बजाय, दोनों मैच एक साथ शाम साढ़े सात बजे (भारतीय समयानुसार) से खेले जाएंगे।
25 अक्टूबर को होगी दो नई टीमों की घोषणा
IPL में शामिल होने वाली दो नई टीमों की घोषणा 25 अक्टूबर को होगी, जिसके बाद 2023 से 2027 सत्र के लिए मीडिया अधिकार की निविदा जारी की जाएगी। यह समझा जाता है कि मौजूदा अधिकार धारक स्टार स्पोर्ट्स के साथ हाल ही में विलय करने वाले ‘सोनी’ और ‘जी’ भी बड़ी रकम के साथ बोली लगाएंगे।