नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घरेलू क्रिकेटर्स की मैच फीस में बढ़ोतरी कर दी है। सोमवार को हुई अपेक्स काउंसिल की मीटिंग में इस पर निर्णय लिया गया। जिन खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में 40 से ज्यादा मैच खेले हैं, उनकी मैच फीस में 60 हजार रुपए का इजाफा किया गया है।
IPL2021: ऋतुराज ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया ये रिकॉर्ड
अंडर-23 के खिलाड़ियों की फीस में 25 हजार रुपए
इसके अलावा BCCI ने अंडर-23 के खिलाड़ियों की फीस में 25 हजार रुपए और अंडर-19 क्रिकेटर्स की फीस में 20 हजार रुपए की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है। साथ ही घरेलू क्रिकेटर्स को पिछले सीजन की भरपाई भी की जाएगी। पिछले साल कोरोना की वजह से रणजी ट्रॉफी को रद्द कर दिया गया था। बोर्ड सभी क्रिकेटर्स को इसके लिए मैच फीस का 50 फीसदी नुकसान भरपाई देगा। मौजूदा समय में रणजी ट्रॉफी में एक खिलाड़ी को 35 हजार रुपये प्रति दिन और 1.4 लाख रुपये प्रति मैच फीस दी जाती है। इसका मतलब यह है कि बोर्ड नुकसान भरपाई के तौर पर 70 हजार रुपये देगा।
IPL2021: विराट कोहली के इस क्लब में शामिल हुए जसप्रीत बुमराह
BCCI सचिव जय शाह ने किया ट्वीट
BCCI सचिव जय शाह ने ट्वीट किया, ‘2019-20 के घरेलू सीजन में भाग लेने वाले क्रिकेटरों को COVID-19 के कारण बर्बाद हुए 2020-21 सीजन के लिए मुआवजे के रूप में 50 प्रतिशत अतिरिक्त मैच शुल्क मिलेगा। इसके अलावा मैच फीस बढ़ाने का ऐलान करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मुझे घरेलू क्रिकेटरों के लिए मैच फीस में बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है. सीनियर्स 60 हजार रुपए (40 मैचों से ऊपर). अंडर-23- 25 हजार रुपए और अंडर-19- 20 हजार हजार रुपए की राशि की गई है।’
Archery : यशस्वी, राहुल और उदय ने राजस्थान टीम मे बनाई जगह
एक फर्स्ट क्लास मैच के लिए 2.40 लाख रुपए मिलेंगे
BCCI के इस ऐलान के साथ जिन क्रिकेटर्स ने 40 से ज्यादा मैच खेले हैं, उन्हें अब एक फर्स्ट क्लास मैच के लिए 2.40 लाख रुपए मिलेगे। जबकि अंडर-19 के खिलाड़ियों को 60 हजार रुपए दिए जाएंगे।