दुबई। IPL 2021: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में जीत से शुरूआत की। दूसरे चरण के पहले मैच में चेन्नई ने मुंबई को 20 रनों से करारी मात दी। चेन्नई ने मुंबई को जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही चेन्नई IPL 2021 में टॉप पर भी पहुंच गई है।
A look at the Points Table after Match 30 of #VIVOIPL pic.twitter.com/pucUcEqqOH
— IndianPremierLeague (@IPL) September 19, 2021
मैच में रोहित शर्मा की जगह कीरोन पोलार्ड ने मुंबई की कमान संभाली। 157 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी मुंबई की टीम शुरूआत खराब रही। पहले 6 ओवर में ही टीम के 3 अहम बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। ब्रावो, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर की शानदार गेंदबाजी के आगे मुंबई के बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाए।
Ruturaj Gaikwad wins the Man of the Match award for his brilliant knock of 88* off 58 deliveries 👏👏#VIVOIPL #CSKvMI pic.twitter.com/efs6Ybxt6L
— IndianPremierLeague (@IPL) September 19, 2021
दीपक चाहर ने क्विंटन डी कॉक (17) को आउट कर CSK को पहली सफलता दिलाई थी। यह विकेट चेन्नई को DRS पर मिला। दरअसल, पारी का तीसरा ओवर दीपक चाहर लेकर आए और दूसरी गेंद डी कॉक के पैड पर लगी और अपील की गई, लेकिन अंपायर ने नॉट-आउट दिया। इसके बाद धोनी ने रिव्यू लिया और गेंद स्टंप की लाइन में होने के चलते डी कॉक को मैदान से बाहर का रास्ता देखना पड़ा।
इससे पहले, आखिरी ओवर्स में ड्वेन ब्रावो की आतिशी पारी और रूतुराज गायकवाड़ के नाबाद रनों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के सामने 157 रनों का लक्ष्य रखा। चेन्नई की शुरूआत बेहद खराब रही लेकिन बीच के ओवर्स में गायकवाड ने पहले रविंद्र जडेजा और बाद में ब्रावो के साथ मिलकर पारी को संभाला।
😯😯
Trent Boult strikes again and this time it is the wicket of Suresh Raina who departs for just 4 runs.
Live – https://t.co/4eiKsS5213 #CSKvMI #VIVOIPL pic.twitter.com/fchQKuwqCZ
— IndianPremierLeague (@IPL) September 19, 2021
MI vs CSK के पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने डु प्लेसिस को शून्य पर आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। चेन्नई अभी इस झटके से उबरी भी नहीं थी कि अगले ही ओवर में एडम मिल्ने ने मोइन अली को शून्य पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। दो विकेट गिरने के बाद अंबाती रायडू क्रीज पर आए लेकिन एडम मिल्ने की तेज गेंद रायडू के हाथ पर लगी। लिहाजा रायडू रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्रीज पर सुरेश रैना ने प्वाइंट की तरफ बेवजह हवाई शॉट खेला और ट्रेंट बोल्ट को विकेट थमा बैठे।
That’s wicket No.2!
Milne strikes and Moeen Ali departs for a duck.
Live – https://t.co/4eiKsS5213 #CSKvMI #VIVOIPL pic.twitter.com/FuVFXfDE9t
— IndianPremierLeague (@IPL) September 19, 2021
अनफिट रोहित शर्मा की जगह किरोन पोलार्ड टीम की कप्तानी कर रहे हैं। यह छठा मौका है जब पोलार्ड मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कुल 31 मैच खेले गए हैं। जिनमें से मुंबई ने 19 और सीएसके ने 12 में जीत दर्ज की है।
⚡️
Boult strikes in the first over! Faf du Plessis departs for a duck.
Live – https://t.co/4eiKsS5213 #CSKvMI #VIVOIPL pic.twitter.com/U33RdIrDEP
— IndianPremierLeague (@IPL) September 19, 2021
UAE में MI vs CSK
UAE में दोनों टीमें तीन बार भिड़ चुकी हैं। दो में CSK और एक में एक में Mumbai Indians टीम ने जीत हासिल की। 2014 सीजन में दोनों टीमें दुबई में ही आमने-सामने आई थी। तब CSK ने MI को 7 विकेट से हराया था। इसके बाद 2020 में भी दोनों टीमें दो बार भिड़ीं। एक मैच चेन्नई और एक मैच मुंबई ने जीता।
IPL 2021: RCB की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं Virat, कोच ने दिया बड़ा बयान
IPL 2021: पहले लेग में Mumbai Indians ने CSK को हराया
पहले फेज में भी दोनों टीमें (MI vs CSK) एक बार आमने-सामने आ चुकी हैं। उस मैच में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 218 रन बनाए थे। फाफ डुप्लेसिस ने 50 रन, मोईन अली ने 58 रन और अंबाती रायडू ने 72 रन की पारी खेली थी। इसके जवाब में कीरोन पोलार्ड की आतिशी पारी ने चेन्नई से जीत छीन ली थी। Polard 34 गेंदों पर 87 रन बनाकर नाबाद रहे थे। उनके अलावा क्विंटन डिकॉक ने 28 गेंद पर 38 रन, रोहित शर्मा ने 24 गेंद पर 35 रन और क्रुणाल पंड्या ने 23 गेंद पर 32 रन बनाए थे। हार्दिक पंड्या ने 7 गेंदों पर नाबाद 16 रनों की पारी खेली थी।
Let’s play!
Who are you rooting for 💛 💙?
Live – https://t.co/754wPUkCIF #CSKvMI #VIVOIPL pic.twitter.com/CNgBsHQClM
— IndianPremierLeague (@IPL) September 19, 2021
बुमराह के 100 मैच पूरे
2013 में RCB के खिलाफ IPL करियर का आगाज करने वाले जसप्रीत बुमराह आज अपना 100वां मुकाबला खेल रहे हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले बुमराह टूर्नामेंट के 45वें खिलाड़ी बने। साथ ही मुंबई इंडियंस के लिए 100 मैच खेलने वाले बुमराह छठे प्लेयर बन गए हैं। उनसे पहले किरोन पोलार्ड (194), रोहित शर्मा (171), हरभजन सिंह (158), लसिथ मलिंगा (139), अंबाती रायडू (136) के नाम आते हैं।
IPL 2021: दोनों टीमें-
मुंबई इंडियंस: क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सौरभ तिवारी, कुणाल पंड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।
चेन्नई सुपर किंग्स: फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।