दुबई। MI vs CSK: IPL 2021 के दूसरे चरण का आगाज आज से होने जा रहा है। पहले मैच में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के सामने होगी। गत 2 मई को आईपीएल 2021 के आयोजन को कोरोना के कारण बीच में ही रोक दिया गया था। उस समय तक लीग में 29 मैच हो चुके थे और 31 मैच बाकी थे। ऐसे में अब दूसरे चरण में 31 मैच खेले जाएंगे।
ARE. YOU. READY❓ 🤔
As we gear up for tonight’s #CSKvMI clash on #VIVOIPL‘s return, let’s revisit how the 2⃣ teams played out a high-scoring thriller when they last squared off 🎥 🔽
— IndianPremierLeague (@IPL) September 19, 2021
दुबई में आज होने वाले लीग के 30वें मैच (MI vs CSK) में भी हमेशा की तरह मुंबई इंडियंस का पलड़ा ही भारी माना जा रहा है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कुल 31 मैच खेले गए हैं। जिनमें से मुंबई ने 19 और सीएसके ने 12 में जीत दर्ज की है। आईपीएल 2021 में भी लगभग आधे सफर तक चेन्नई का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है। ऐसे में देखना रोचक होगा कि लगभग साढे चार महीने के ब्रेक के बाद होने जा रहे इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है।
More than just a rivalry! 🔥
🟡 🆚 🔵#OneFamily #MumbaiIndians #IPL2021 #CSKvMI @ChennaiIPL pic.twitter.com/2Yw4SBi8VV
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 19, 2021
UAE में MI vs CSK
UAE में दोनों टीमें तीन बार भिड़ चुकी हैं। दो में CSK और एक में एक में Mumbai Indians टीम ने जीत हासिल की। 2014 सीजन में दोनों टीमें दुबई में ही आमने-सामने आई थी। तब CSK ने MI को 7 विकेट से हराया था। इसके बाद 2020 में भी दोनों टीमें दो बार भिड़ीं। एक मैच चेन्नई और एक मैच मुंबई ने जीता।
IPL 2021: RCB की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं Virat, कोच ने दिया बड़ा बयान
पहले लेग में Mumbai Indians ने CSK को हराया
पहले फेज में भी दोनों टीमें (MI vs CSK) एक बार आमने-सामने आ चुकी हैं। उस मैच में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 218 रन बनाए थे। फाफ डुप्लेसिस ने 50 रन, मोईन अली ने 58 रन और अंबाती रायडू ने 72 रन की पारी खेली थी। इसके जवाब में कीरोन पोलार्ड की आतिशी पारी ने चेन्नई से जीत छीन ली थी। Polard 34 गेंदों पर 87 रन बनाकर नाबाद रहे थे। उनके अलावा क्विंटन डिकॉक ने 28 गेंद पर 38 रन, रोहित शर्मा ने 24 गेंद पर 35 रन और क्रुणाल पंड्या ने 23 गेंद पर 32 रन बनाए थे। हार्दिक पंड्या ने 7 गेंदों पर नाबाद 16 रनों की पारी खेली थी।
Fired up for the ⚔️
🎥 Pre Match Mood ft. Super Fam#CSKvMI #WhistlePodu #Yellove 🦁💛@PhonePe_ pic.twitter.com/0f7mHJvm7x— Chennai Super Kings – Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) September 19, 2021
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings): एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस/रॉबिन उथप्पा, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दूल ठाकुर, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians): रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, राहुल चाहर, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, नाथन कूल्टर-नाइल/एडम मिल्ने/जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट
MI vs CSK: Mumbai Indians में दो बदलाव संभव
इस मैच में रोहित Mumbai Indians में दो बदलाव कर सकते हैं। जेम्स नीशम की जगह नाथन कुल्टर नाइल या एडम मिल्ने और धवल कुलकर्णी की जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया जा सकता है। रोहित के सामने इस मैच में सबसे बड़ी समस्या हार्दिक पांड्या को लेकर होगी।
हार्दिक ने लंबे समय से मुंबई के लिए गेंदबाजी नहीं की है। उन्होंने 2020 सीजन और 2021 सीजन के शुरुआती मुकाबलों में गेंदबाजी नहीं की थी। हालांकि, जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जरूर उन्होंने गेंदबाजी की, लेकिन उनका प्रदर्शन सराहनीय नहीं था। उन्होंने तीन वनडे में दो और एक टी-20 में एक विकेट लिए थे।
MI vs CSK: डुप्लेसिस की फिटनेस CSK के लिए परेशानी
वहीं, चेन्नई (CSK) की बात करें तो कप्तान धोनी के लिए सबसे बड़ी परेशानी सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस का फिट होना रहेगा। वे चोट की वजह से हाल ही में हुए कैरेबियन प्रीमियर लीग के तीन मैचों में नहीं खेले थे।
हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने कहा है कि वे सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि धोनी उनको खिलाने का जोखिम लेते हैं या नहीं। अगर वे नहीं खेले तो रॉबिन उथप्पा को ऋतुराज गायकवाड़ के साथ ओपनिंग के लिए भेजा जाएगा।