Davis Cup: भारत की खराब शुरुआत, ओटो विर्तानेन से हारे प्रजनेश गुणेश्वरन

0
361
davis cup indias poor start prajnesh guneshwaran loses to otto virtanen latest tennis update

नई दिल्ली। अनुभवी टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन डेविस कप (Davis Cup) वर्ल्ड ग्रुप वन मुकाबले में फिनलैंड के खिलाफ भारत को विजयी शुरुआत दिलाने में असफल रहे। विश्व रैंकिंग में 165वें स्थान पर काबिज प्रजनेश को रैंकिंग में काफी नीचे 419वीं रैंकिंग के खिलाड़ी ओटो विर्तानेन से 3-6, 6-7 से शिकस्त का सामना करन पड़ा।

शास्त्री के बाद इन दो दिग्गजों में से कोई बन सकता है Team India का कोच

ओटो विर्तानेन ने जीता मुकाबला 

Davis Cup के इस मुकाबले में प्रजनेश को जीत का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन विर्तानेन ने पहले सेट को 6-3 से जीतकर उन पर दबाव बना दिया। भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि दूसरे सेट में वापसी की और मुकाबला टाई-ब्रेकर तक पहुंचा। जिसे जीतकर विर्तानेन ने एक घंटे 25 मिनट तक चले मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

National Open Athletics Championships: पारुल ने स्टीपलचेज में जीता दूसरा गोल्ड

रामकुमार का सामना एमिल रूसुवुओरी से होगा

भारत के दूसरी रैंकिंग वाले खिलाड़ी रामकुमार का सामना Davis Cup के तहत दिन के दूसरे मैच में फिनलैंड के नंबर एक खिलाड़ी एमिल रूसुवुओरी से होगा। जो विश्व रैंकिंग में 74वें स्थान पर हैं। युगल में बोपन्ना और दिविज शरण को हेनरी और हैरी के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ खेलना दिखाना होगा। बोपन्ना और शरण ने एकमात्र मुकाबला साथ में मार्च 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला है। बोपन्ना अब तक पेस या साकेत माइनेनी के साथ खेलते आए हैं।

Junior Men’s Hockey World Cup से हटा ऑस्ट्रेलिया, जानिए वजह

राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप: पारुल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

तेलंगाना के वारंगल में चल रही 60वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगित में रेलवे की पारुल चौधरी ने कमाल का प्रदर्शन किया। पारुल ने शुक्रवार को महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल में महाराष्ट्र की कोमल चंद्रकांत जगदाले (9:51.03 सेकंड) को हराकर अपना दूसरा गोल्ड मेडल जीता। पारुल ने महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में 9:51.01 सेकंड के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here