IPL 2021: कोरोना को लेकर BCCI सख्त, होटल स्टाफ का भी टेस्ट

0
621
ipl 2021 bcci strict about corona hotel staff tested before players arrived latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की वजह से IPL के 14वें सत्र का पहला चरण मई की शुरुआत में स्थगित हो गया था। लेकिन अब  IPL के दूसरे फेज को कोरोना से बचाने के लिए BCCI कड़ी मशक्कत कर रहा है। लीग के दौरान इमरजेंसी मेडिकल सर्विस, स्पोर्ट्स मेडिसिन सपोर्ट, स्पेशलिस्ट टेली कंसल्टेशन, डॉक्टर ऑन कॉल, एंबुलेंस, एयर एंबुलेंस जैसी सर्विसेस के लिए UAE के VPS हेल्थकेयर को पार्टनर बनाया है।

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये खिलाड़ी 

बनाई 100 मेंबर्स की टीम 

मेडिसिन और कोविड-19 मैनेजमेंट के लिए 100 मेंबर्स टीम बनाई गई है, जो खिलाड़ियों की मदद करेगी। हर मैच के लिए स्टेडियम में दो मेडिकल टीमें उपलब्ध रहेंगी, जिसमें डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिक्स और लैब टेक्नीशियन होंगे।

Paris Olympics: संकट में Boxing इवेंट, अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति परेशान

IPL के दूसरे चरण के दौरान होंगे 30 हजार कोरोना टेस्ट

IPL के दूसरे चरण में कम मैच होने के बावजूद ज्यादा कोरोना टेस्ट होंगे। खिलाड़ियों के UAE पहुंचने से पहले दुबई और अबु धाबी की 14 होटलों के करीब 750 से ज्यादा स्टाफ का टेस्ट हुआ। नए कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार, सभी खिलाड़ियों और ऑफिशियल्स का हर तीसरे दिन टेस्ट होगा। टूर्नामेंट के दौरान 30 हजार कोरोना टेस्ट होंगे। इसके अलावा, सुरक्षित बायो-बबल के लिए नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ को लीग के खत्म होने तक उन्हीं 14 होटलों में ठहराया गया है, जिसमें खिलाड़ी हैं।

TK Sports Cricket League: रोमांचक संघर्ष में जय हिंद क्लब ने नीलकंठ एकेडमी को हराया

टूर्नामेंट के दौरान सुरक्षित माहोल की तैयारी

वीपीएस हेल्थकेयर के CEO डॉक्टर शाजिर गफ्फार ने कहा, ‘हमारी टीम IPL के दौरान मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तैयार है। हम पूरे टूर्नामेंट के दौरान सुरक्षित महौल देने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। महामारी के दौरान हाई-प्रोफाइल स्पोर्ट्स इवेंट के मामले में UAE का स्ट्राइक रेट अच्छा है। IPL के बाद टी20 वर्ल्ड कप भी है। उम्मीद है कि इससे UAE एक सुरक्षित ग्लोबल स्पोर्टिंग डेस्टिनेशन बनकर उभरेगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here