Jeev Milkha Singh ये कमाल करने वाले दुनिया के पहले गोल्फर बने

0
507
Advertisement

नई दिल्ली। दुबई सरकार ने भारत के स्टार गोल्फर जीव मिल्खा सिंह (Jeev Milkha Singh) को खेल में उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए 10 साल का प्रतिष्ठित दुबई गोल्डन वीजा दिया है। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले विश्व के पहले पेशेवर गोल्फर बन गए हैं। जीव मिल्खा का दुबई से पुराना रिश्ता है। उन्होंने यहां कई टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया और उनके शहर में कई मित्र हैं। जीव ने विज्ञप्ति में कहा, ‘मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि दुबई सरकार ने गोल्डन वीजा के लिए मेरे नाम पर विचार किया और मैं यहां और अधिक विशेष स्मृतियां बनाने के लिए उत्सुक हूं।’

AUS vs ENG: एशेज के दौरान दर्शकों मिलेगी एंट्री!!

जीव मिल्खा ने छह खिताब जीते     

यूरोपीय टूर पर चार, जापान गोल्फ टूर पर चार और एशियाई टूर पर छह खिताब जीतने वाले 49 साल के Jeev Milkha Singh को एलीट पेशेवर खिलाड़ी होने के लिए 10 साल का ‘गोल्ड कार्ड दिया गया है। जीव ने कहा, ‘यह बहुत बड़ा सम्मान है। मुझे लगता है कि मैं पहली बार 1993 में दुबई आया था और मैंने यहां बिताए हर पल का लुत्फ उठाया।’ यूएई सरकार ने 2019 में गोल्डन वीजा शुरू किया था जिसके लिए निवेशक (न्यूनतम एक करोड़ संयुक्त अरब अमीरात दरहम) और उद्योगपति के अलावा पेशेवर और विज्ञान और खेल जैसे क्षेत्रों के विशेषज्ञ आवेदन कर सकते हैं।

ICC Rankings में बुमराह को हुआ फायदा, पहुंचें 9वें स्थान पर

दुबई सरकार ने इन खिलाड़ियों को भी भेजा गोल्डन वीजा 

इससे पहले जिन खिलाड़ियों को दुबई ने गोल्डन वीजा दिया है उनमें फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, पॉल पोग्बा, रोबर्टो कार्लोस, लुइस फिगो और रोमेलु लोकाकू, टेनिस सुपर स्टार नोवाक जोकोविच, भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनके पति पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक शामिल हैं। बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान और संजय दत्त को भी यह वीजा मिला हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here