नई दिल्ली। ICC T20 Rankings: आईसीसी ने मंगलवार को महिलाओं की ताजा T-20 Ranking जारी की। बल्लेबाजों की रैंकिंग में Team India के युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) बादशाहत कायम है। वह नंबर पर बरकरार हैं। शेफाली 759 रेटिंग के साथ शीर्ष पर हैं। शेफाली के अलावा टॉप-10 में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) हैं। वह 716 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं। वहीं, गेंदबाजों की ICC T20 Rankings में दो भारतीय शामिल हैं। दीप्ति शर्मा को फायदा हुआ है। वह 703 रेटिंग के साथ छठे पायदान पर हैं जबकि पूनम यादव 670 रेटिंग के साथ आठवें स्थान पर बरकरार हैं। उधर, ALL Rounders की रैंकिंग में दीप्ति शर्मा को एक स्थान का फायदा हुआ है। वह 321 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं।
🔹 Sophie Devine reaches the pinnacle
🔹 Big gains for Lizelle LeeChanges galore in the @MRFWorldwide ICC Women’s T20I Player Rankings this week 📈
More details 👉 https://t.co/5JdSlzVZfk pic.twitter.com/cf7EZqQ262
— ICC (@ICC) September 7, 2021
शेफाली और मंधाना के अलावा बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी (744) दूसरे पर हैं। वहीं, मेग लेनिंग 709 अंक के साथ चौथे जबकि सोफी एक स्थान के फायदे से 689 अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं। सोफी ने होव में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 50 रन बनाने के अलावा 26 रन देकर दो विकेट भी चटकाए। इस प्रदर्शन की बदौलत वह आलराउंडरों की सूची में भी एक स्थान के फायदे से इंग्लैंड की नताली स्किवर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गई हैं।
FIFA World Cup Qualifiers: 7वें मिनट ही रोकना पड़ा अर्जेंटीना और ब्राजील का मैच
उधर, आलराउंडरों की ICC T20 Rankings में भारत की दीप्ति शर्मा के अलावा ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी और वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज को भी एक-एक स्थान का फायदा हुआ है और ये क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर तीन स्थान के नुकसान से सातवें स्थान पर खिसक गई हैं। वहीं, गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की मेगान शुट दो स्थान चढ़कर दूसरे स्थान पर हैं। आस्ट्रेलिया की ही जेस योनासेन भी एक स्थान के फायदे के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। उधर, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट चटकाने वाली हेली मैथ्यूज सात स्थान की छलांग के साथ गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 15 में पहुंच गई हैं।