नई दिल्ली। Tokyo Paralympics में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से देशभर में खेलप्रेमियों में उत्साह का माहौल है। सभी बेसब्री से पूरी टीम के वापस लौटने का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच अब खबर आई है कि भारत लौटने पर टोक्यो गए पैरालंपिक दल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद दिल्ली में मेजबानी करेंगे। पीएम मोदी पैरालंपिक के दौरान भी खिलाड़ियों से लगातार संपर्क में रहे और उनका उत्साहवर्धन करते रहे। देशवासियों और खुद प्रधानमंत्री के उत्साहवर्धन का नतीजा भी दिखा। टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय दल ने 5 गोल्ड मैडल सहित 19 पदक जीतकर इतिहास रच दिया।
IND vs ENG: विराट कोहली और रवि शास्त्री से BCCI नाराज, इस मामले की होगी जांच
इस शानदार प्रदर्शन के बाद पूरा देश इन खिलाड़ियों के प्रति अपना आदर प्रकट कर रहा है। इसी सिलसिले में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद अपने स्तर पर भी Tokyo Paralympics टीम के स्वागत की तैयारियां शुरू की हैं।
ICC World Test Championship में फिर टॉप पर भारत, पाक को पछाड़ा
खुद केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने इस बात का खुलासा किया। ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) Tokyo Paralympics खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने पर उनकी मेजबानी करेंगे। खिलाड़ियों को समय देने के लिये प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ओलंपियन की भारत लौटने पर मेजबानी की थी, वह पैरालंपियन के लौटने पर भी ऐसा करेंगे।
ICC T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का चयन आज, ये खिलाड़ी रेस में
ठाकुर ने इसके साथ ही सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों से 2024 और 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिये बड़ी योजनाएं बनाने के लिये कहा, ताकि भारत आगे भी अपनी स्थिति में सुधार कर सके। उन्होंने कहा कि सभी खेल महासंघों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी और हमें बड़ी योजनाएं तैयार करने के लिये मिलकर काम करना होगा, ताकि 2024 और 2028 ओलंपिक खेलों में भारत की स्थिति में आगे और सुधार हो।