US Open 2021 के चौथे दौर में पहुंचे Novak Djokovic

0
627
Advertisement

नई दिल्ली। सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविक (Novak Djokovic) ने यूएस ओपन (US Open 2021) के तीसरे दौर में शानदार वापसी करते हुए केई निशिकोरी को शिकस्त देकर अगले दौर में पहुंच गए हैं। निशिकोरी के खिलाफ पहले सेट में पिछड़ने के बावजूद उन्होंने 6-7 (7-4), 6-3, 6-3, 6-2 से जीत हासिल की। इससे वह करियर के सर्वाधिक 21वें ग्रैंडस्लैम के सपने को साकार करने से महज चार कदम दूर हैं।

Thomas and Uber Cup: प्रणीत और साइना करेंगी टीम की अगुवाई

पहले सेट में पिछड़ने के बाद जोकोविक ने की वापसी 

US Open 2014 के विजेता निशिकोरी के खिलाफ Novak Djokovic ने अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए लगातार 17वीं जीत दर्ज की। जोकोविक और निशिकोरी के बीच कुल 20 मैचों में अब जोकोविक ने 18 मैच जीत लिए हैं, जबकि सिर्फ दो बार ही निशिकोरी जीत सके हैं। टाई ब्रेकर के जरिये पहले सेट में पिछड़ने के बाद वह दूसरे सीट में संतुलन में नजर आए और फिर निशिकोरी को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया।

ICC T20 World Cup 2021 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कल

Novak Djokovic की 24वीं जीत 

इस साल ग्रैंडस्लैम मुकाबलों में Novak Djokovic की यह 24वीं जीत है, जबकि फरवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन, जून में फ्रेंच ओपन और जुलाई में पहले ही वह विंबलडन खिताब जीतकर वह चौथे खिताब के करीब हैं। राड लेवर ने 1969 में सत्र के सभी चारों ग्रैंडस्लैम जीते थे और स्टेफी ग्राफ 1988 में ऐसा करने वाली महिला खिलाड़ी थीं। एक कैलेंडर ग्रैंडस्लैम के सपने को पूरा करने के लिए उन्हें अगले हफ्ते चार और मैच जीतने होंगे। सर्बिया का यह खिलाड़ी यदि खिताब जीत लेता है तो यह उनका रिकार्ड 21वां पुरुष सिंगल्स ग्रैंडस्लैम खिताब होगा। वह अभी 20 ग्रैंडस्लैम खिताब के साथ रोजर फेडरर और राफेल नडाल की बराबरी पर हैं।

Mathura Das Mathur Award समारोह आज, रवि विश्नोई और अमन सिंह होंगे सम्मानित

ओपेल्का पर  ठोका 10 हजार का जुर्माना

यूएस ओपन के आयोजको ने अमेरिका के ही पुरुष टेनिस खिलाड़ी रेइली ओपेल्का पर 10 हजार डालर (करीब सात लाख रुपये) का जुर्माना लगाया है, जिसके पीछे की वजह उनका गुलाबी बैग बना है। दरअसल, दो सितंबर को दूसरे दौर में ओपेल्का इटली की लोरेंजो मुसेती का सामना करने के लिए कोर्ट में गुलाबी रंग का बैग लेकर आए थे, जिसमें बेल्जियन कला का लोगो लगा हुआ था और उसका आकर मानक चार वर्ग इंच से ज्यादा था। इसके चलते उन पर अब जुर्माना लगाया गया है। ओपेल्का ने कहा, ‘क्या मजाक है एक गुलाबी बैग के लिए 10 हजार डालर का जुर्माना।’ मालूम हो कि ओपेल्का ने तीसरे दौर में निकोलोज को 7-6, 6-3, 6-4 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here