नई दिल्ली। Tokyo Paralympics: टोक्यो पैरालिंपिक में प्रवीण कुमार के हाईजंप में मेडल जीतने के बाद अवनि लेखरा ने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। 50 मीटर एयर राइफल में अवनि लेखरा ने ब्रॉन्ज मेडल जीत कर भारत के लिए 12वां मेडल जीता है।
Tokyo Paralympics: मनोज सरकार बैडमिंटन सिंगल्स के सेमीफाइनल में
एक पैरालिंपिक में 2 जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनी अवनि
Tokyo Paralympics: टोक्यो पैरालिंपिक में देश के लिए पहला गोल्ड जीतने वाली जयपुर की अवनि 50 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल जीता। वह एक ओलिंपिक या पैरालिंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी हैं। देवेंद्र झाझरिया पैरालंपिक में तीन मेडल जीत चुके हैं, वहीं ओलंपिक में कुश्ती में सुशील कुमार और बैडमिंटन में पीवी सिंधु दो मेडल जीते हैं।
Tokyo Paralympics: रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन, ऊंची कूद में प्रवीण कुमार ने जीता सिल्वर
Tokyo Paralympics: रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन, ऊंची कूद में प्रवीण कुमार ने जीता सिल्वर
Tokyo Paralympics में पैरा एथलीट प्रवीण कुमार ने सिल्वर मेडल जीता है। नोएडा के 18 साल के प्रवीण ने पुरुष हाई जंप टी44 वर्ग में 2.07 मीटर की कूद लगाई और वह दूसरे स्थान पर रहे। ग्रेट ब्रिटेन के ब्रूम-एडवर्ड्स जोनाथन (2.10 मीटर) ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। स्पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल पोलैंड के लेपियाटो मासिएजो (2.04 मीटर) ने जीता।
Tokyo Paralympics: रेपचेज मुकाबले से हटीं ताइक्वांडो स्टार Aruna Tanwar, जानिए वजह
Tokyo Paralympics खेलों की ऊंची कूद में भारत के 4 पदक हो गए। इससे पहले ऊंची कूद की टी63 स्पर्धा में भारत के मरियप्पन थंगावेलु ने सिल्वर मेडल जीता था, जबकि शरद कुमार को कांस्य मिला। निषाद कुमार ने टी47 में एशियाई रिकॉर्ड के साथ रजत पदक जीता था। मौजूदा पैरालंपिक में भारत ने अब तक 11 पदक जीत लिये हैं। भारत के खाते में अब 2 स्वर्ण, 6 रजत और 3 कांस्य पदक हैं। यह पैरालंपिक के इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। रियो पैरालंपिक (2016) में भारत ने 2 स्वर्ण सहित 4 पदक जीते थे।