नई दिल्ली। टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में ताइक्वांडों की स्पर्धा में भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है। स्टार ताइक्वांडो अरुणा तंवर (Aruna Tanwar)चोटिल हो गई हैं। जिसके बाद उन्होंने रेपचेज मुकाबले में नहीं उतरने का फैसला किया। वह अपने पहले मैच के दौरान चोटिल हुईं। जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया। उसके बाद उन्होंने रेपचेज मुकाबले से हटने का फैसला किया।
Tokyo Paralympics: सेमीफाइनल में पहुंचे प्रमोद भगत
जानकोविच को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में बनाई थी जगह
क्वार्टरफाइनल में Aruna Tanwar ने सर्बिया को जानकोविच को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन सेमीफाइनल मैच के दौरान वह मैक्सिकों की खिलाड़ी मारिया एस्पिनोजा से पराजित हो गई।एस्पिनोजा ने उन्होंने 84-21 के अंतर से मात दी। इसके बाद एस्पिनोजा सेमीफाइनल में पहुंच गईं। लेकिन अरुणा को अपने रेपचेज मुकाबले का इंतजार था। जिस दौरान वह अपना पहला मुकाबला खेल रही थीं उसी समय उनको चोट लग गई।
Ind vs Eng Live: 28 रन पर गिरा भारत का पहला विकेट, रोहित शर्मा OUT
इसीलिए रेपचेज मुकाबले से हटीं Aruna Tanwar
अरुणा को पहले मैच के दौरान चोट लग गई थी। जिसके बाद इंटरनेशनल पैरालंपिक कमेटी की मेडिकल टीम ने उनके फ्रैक्चर का स्कैन कराया। चोटिल होने के बावजूद अरुणा को रेपचेज मुकाबला खेलने की उम्मीद थी। इससे पहले यह जानकारी दी जाती कि वह चोटिल हैं। कुल मिलाकर अरुणा ने ताइक्वांडो स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया।
राजस्थान के Paralympic खिलाड़ियों को कई महीनों बाद मिली पहली सैलरी, जानिए वजह
Tokyo Paralympics: 2 सितंबर का पूरा शेड्यूल
निशानेबाजी
पी3 मिश्रित 25 मीटर पिस्टल एसएच1 क्वालीफिकेशन, आकाश, राहुल जाखड़, सुबह 5:15 बजे
बैडमिंटन
महिला युगल एसएल 3-एसयू 5 ग्रुप प्ले स्टेज – ग्रुप बी – पलक कोहली, पारुल परमार (भारत) बनाम हेफांग चेंग, हुईहुई मा (चीन), सुबह 5:30 बजे
पुरुष एकल एसएल 4 ग्रुप प्ले स्टेज – ग्रुप ए – सुहास काथिराज (भारत) बनाम जन निकलास पोट (जर्मनी), सुबह 6:10 बजे
पुरुष एकल एसएल 4 ग्रुप प्ले स्टेज – ग्रुप बी – तरुण (भारत) बनाम सिरीपोंग टीमरोम (थाईलैंड), सुबह 6:50 बजे
महिला एकल एलएल 4 ग्रुप प्ले स्टेज – ग्रुप डी – पारुल परमार (भारत) बनाम हेफांग चेंग (चीन), सुबह 8:50 बजे
पुरुष एकल एसएच 6 ग्रुप प्ले स्टेज – ग्रुप बी – कृष्णा नगर (भारत) बनाम दीदीन तारेसोह (मलेशिया),सुबह 9:30 बजे
महिला एकल एसयू 5 ग्रुप प्ले स्टेज – ग्रुप ए – पलक कोहली (भारत) बनाम ज़ेहरा बगलर (तुर्की), सुबह 10:10 बजे
पुरुष एकल एसएल 3 ग्रुप प्ले स्टेज – ग्रुप ए – प्रमोद भगत (भारत) बनाम ऑलेक्ज़ेंडर चिरकोव (यूक्रेन), दोपहर 01:10 बजे
महिला एकल एसएल 4 ग्रुप प्ले स्टेज – ग्रुप डी – पारुल परमार (भारत) बनाम कैटरीन सीबर्ट (जर्मनी), दोपहर 02:30
कैनो स्प्रिंट
महिला सिंगल 200 मीटर – वीएल 2 हीट 1 – प्राची यादव, सुबह 6:10 बजे
ताइक्वांडो
महिला के44 49 किग्रा राउंड ऑफ 16 – अरुणा (भारत) बनाम दानिजेला जोवानोविक (सर्बिया), सुबह 7:15 बजे
शॉट पुट
पुरुषों की शॉट पुट एफ35 फाइनल स्पर्धा- अरविंद मलिक, शाम 4:28 बजे