नई दिल्ली। भारतीय खिलाड़ियों का टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) खेलों में शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। अब भारत के एथलीट सुमित अंतिल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत को गोल्ड मेडल दिलाया।
Asian Junior Boxing Championships: भारतीय मुक्केबाजों ने 8 गोल्ड सहित जीते 19 पदक
सुमित ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Tokyo Paralympics में सुमित ने पहले प्रयास में 66.95 मीटर भाला फेंक कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इसके कुछ मिनट बाद ही उन्होंने दूसरे प्रयास में 68.08 मीटर भाला फेंकते हुए अपने हुए कुछ मिनट पहले बनाए रिकॉर्ड को ध्वस्त कर डाला। पांचवें प्रयास में उन्होंने 68.55 मीटर भाला को फेंकते हुए इस इवेंट में तीसरी बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
विश्व के सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी बनने से कुछ कदम दूर Novak Djokovic
भारत ने जीता दूसरा सोने का तमगा
Tokyo Paralympics में भारत के लिए यह दिन का दूसरा गोल्ड मेडल आया है। इससे पहले निशानेबाजी में पैरा शूटर अवनि लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल्स में गोल्ड मेडल हासिल किया है।
IPL 2021: तो इस कारण आईपीएल नहीं खेलेंगे वाशिंग्टन सुंदर
योगेश कथूनिया ने जीता सिल्वर
भारत के योगेश कथूनिया ने Tokyo Paralympics खेलों में पुरुषों की चक्का फेंक स्पर्धा के एफ56 वर्ग में इस सीजन का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता। आठ साल की उम्र में लकवाग्रस्त होने वाले योगेश ने अपने छठे और अंतिम प्रयास में 44.38 मीटर चक्का फेंककर दूसरा स्थान हासिल किया। ब्राजील के बतिस्ता डोस सांतोस ने 45.59 मीटर के साथ स्वर्ण जबकि क्यूबा के लियानार्डो डियाज अलडाना (43.36 मीटर) ने कांस्य पदक जीता। योगेश पैरालंपिक खेलों में चक्का फेंक (डिस्कस थ्रो) में सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।
निषाद कुमार की ‘चांदी’
Tokyo Paralympics में ऊंची कूद स्पर्धा में निषाद कुमार ने भारत के लिए सिल्वर मैडल जीता है। भारत के खाते में आज यह दूसरा सिल्वर मैडल आया है। इससे पहले टेबर टेनिस स्पर्धा में भाविना पटेल ने सिल्वर की झोली में डाला था। निषाद ने पैरालंपिक के टी47 इवेंट में 2.06 मीटर की ऊंची कूद के साथ सिल्वर मैडल अपने नाम किया। निषाद ने अपने प्रदर्शन से ना केवल अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। बल्कि नया एशियन रिकॉर्ड भी कायम किया।