नई दिल्ली। टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में राजस्थान राज्य के सभी मेडल विजेताओं को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को बधाई दी। साथ ही उन्हें नकद पुरस्कार देने का भी ऐलान किया हैं। इसके तहत पैरालंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली निशानेबाज अवनि लेखरा को तीन करोड़ रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा, जबकि जेवलिन थ्रोअर देवेंद्र झाझरिया और सुंदर सिंह गुर्जर को सिल्वर मेडल जीतने के लिए क्रमश दो करोड़ और एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
विश्व के सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी बनने से कुछ कदम दूर Novak Djokovic
सीएम गहलोत ने किया ट्वीट
Tokyo Paralympics में पदक जीतने वाले राजस्थान के तीनों खिलाड़ियों को राज्य वन विभाग में सहायक वन संरक्षक के पद पर पहले ही नियुक्त किया जा चुका है। गहलोत ने ट्वीट में लिखा कि राज्य के खिलाड़ियों ने मेडल हासिल करके देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है, हमें उन पर बहुत गर्व है। लेखरा ने सोमवार को इतिहास रच दिया। वह पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं, जिन्होंने आर-दो महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएचएक इवेंट में पोडियम के शीर्ष पर अपनी जगह बनाई।
IPL 2021: तो इस कारण आईपीएल नहीं खेलेंगे वाशिंग्टन सुंदर
पूरे देश को अवनि पर गर्व
शूटिंग पैरास्पोर्ट में भारत के लिए पहली बार गोल्ड जीतने के लिए जयपुर की अवनि लेखरा को हार्दिक बधाई। महिलाओं की 10 मीटर एआर स्टैंडिंग एसएच1 फाइनल में उनके द्वारा इतिहास रचने के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। पूरे देश को उन पर बहुत गर्व है। यह भारतीय खेलों के लिए एक महान दिन है।
Ind vs Eng: मार्क वुड और क्रिस वोक्स फिट, खेलेंगे चौथा टेस्ट
सीएम गहलोत ने की सभी पदक विजेताओं की सराहना
दो बार के गोल्ड मेडलिस्ट जेवलिन थ्रोअर झाझरिया ने Tokyo Paralympics में तीसरा पैरालंपिक मेडल हासिल किया है। वहीं गुर्जर ने पुरुषों की भाला फेंक एफ46 फाइनल में ब्रॉन्ड मेडल जीता। मुख्यमंत्री ने दोनों को बधाई दी और इसे ‘अद्भुत क्षण’ बताया। देवेंद्र झझरिया और सुंदर एस गुर्जर को हार्दिक बधाई। गहलोत ने पुरुषों के डिस्कस थ्रो एफ56 में रजत पदक जीतने के लिए योगेश कथुनिया की भी सराहना की।