नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 2 सितंबर से ओवल में शुरू होगा। इससे पहले इंग्लैंड की टीम के लिए एक अच्छी खबर है। उसके तेज गेंदबाज मार्क वुड और क्रिस वोक्स फिट हो चुके हैं और इस मैच में चयन के लिए उपलब्ध हैं। इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वर वुड ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि फिट हो चुके ये दोनों ही खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।
भारतीय ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने लिया Cricket से संन्यास
दोनों खिलाड़ी टीम में शामिल
Ind vs Eng के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज मार्क वुड और आलराउंडर क्रिस वोक्स को पूर्ण फिटनेस हासिल करने के बाद रविवार को इंग्लैंड की चुनी टीम में शामिल किया गया। वहीं जोस बटलर अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए पत्नी के साथ होने की वजह से इसमें नहीं खेल पाएंगे।
दोनों खिलाड़ी अच्छी वापसी कर रहे
कोच ने कहा, “ये दोनों खिलाड़ी बहुत ही अच्छी वापसी कर रहे हैं। वुड कल सुबह गेंदबाजी कर रहे थे। वह टीम चयन के लिए उपलब्ध होंगे और वोक्स ने भी खेला है तो वह भी दोबारा से चयन के लिए उपलब्ध होंगे।” वुड्स के दायें कंधे में लार्ड्स में दूसरे टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते हुए चोट लग गई थी जबकि वोक्स भी ऐड़ी की चोट से उबर गए हैं जिसके कारण वह जुलाई में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे थे।
Tokyo Paralympics: जेवलिन में झाझरिया को सिल्वर, ब्रॉन्ज भी भारत के नाम, पीएम मोदी ने दी बधाई
विकेटकीपिंग कर सकते हैं जानी बेयरस्टो
वोक्स शुक्रवार को एक घरेलू टी-20 टीम में खेले थे। बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे अहम खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में वोक्स को शामिल करना टीम के लिए अच्छा होगा। बटलर की अनुपस्थिति में जानी बेयरस्टो विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। सैम बिलिंग्स को रिजर्व विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज साकिब महमूद को टीम से बाहर किया गया है।
इंग्लैंड की टीम
जो रूट (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जानी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रोरी बर्न्स, सैम कुर्रन, हसीब हमीद, डैन लारेंस, डेविड मलान, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली राबिनसन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।