नई दिल्ली। Tokyo Paralympics: भारत की भाविना बेन पटेल ने टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मैडल जीता है। पैरा टेबल टेनिस के फाइनल मुकाबले में भाविना को दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी चीन की झोउ यिंग ने 11-7, 11-5, 11-6 से मात दी। फाइनल में हार के साथ भाविना का गोल्ड जीतने का सपना तो पूरा नहीं हो पाया लेकिन उन्होंने पैरालंपिक खेलों के इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में जरूर अंकित करवा लिया। भाविना ने अपने सिल्वर मैडल के साथ टोक्यो पैरालंपिक में भारत के पदकों का खाता भी खोला है।
Outstanding debut appearance from #IND Bhavina Patel at #Paralympics Bhavina Patel has created history by winning #Silver medal for #IND pic.twitter.com/Yv7AI347p1
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 29, 2021
फाइनल मुकाबले में पहले गेम से ही चीन की खिलाड़ी हावी दिखाई दीं। हालांकि पहले सेट में भाविना ने उन्हें कड़ी टक्कर दी। लेकिन इसके बाद भी पहला गेम झाउ ने जीता। दूसरे गेम में भाविना कुछ नर्वस दिखाई दीं, इसका फायाद चीन की खिलाड़ी ने उठाया और यह गेम भी अपने नाम किया।
It’s #Silver for #IND Bhavina Patel. India’s 1st medal. Hard luck for Patel in the finals as Zhou Ying from China wins the match by 3-0 at #ParaTableTennis #Paralympics
You made us proud Bhavina! 💜
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 29, 2021
तीसरे गेम में भाविना ने एक बार फिर चीन की झाउ को अच्छी टक्कर दी। एक समय 4-1 से पिछड़ने के बाद भाविना ने गेम में शानदार वापसी की और स्कोर 5-5 की बराबरी पर ला खड़ा किया। इसके बाद चीन की खिलाड़ी ने लगातार दो अंक हांसिल कर स्कोर 8-6 तक पहुंचाया और फिर लगातार तीन अंक और जुटाकर मैच से अपने नाम किया।
भाविना ने सेमीफाइनल में झांग मियाओ को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया। भाविना पटेल देश की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं जो पैरालंपिक्स में फाइनल तक पहुंची।
Ind vs Eng: Cheteshwar Pujara ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड
छोटी उम्र में ही हुआ पोलियो
भाविना पटेल का जन्म 6 नवंबर 1986 को गुजरात के मेहसाना जिले के वडगर के एक छोटे से गांव में हुआ। अभी उनकी उम्र महज एक साल थी और उनके साथ बड़ा हादसा हुआ। मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मीं भाविना पोलियो ग्रस्त हो गईं। पांच लोगों के इस परिवार में अकेले कमाने वाले उनके पिता थे। इसलिए वह अपनी बेटी का इलाज नहीं करवा पाए। इसके बाद विशाखापट्टन में उनका ऑपरेशन किया गया लेकिन नतीजा ढाख के तीन पात रहा।
WTC Point Table में बड़ा बदलाव, भारत फिसला, टॉप पर पाकिस्तान
29 अगस्त का पूरा कार्यक्रम और शेड्यूल…
टेबल टेनिस
महिला एकल क्लास 4 फाइनल – भाविना पटेल बनाम झोउ यिंग (चीन)
तीरंदाजी
महिला व्यक्तिगत कंपाउंड (1/16 एलिमिनेशन) – ज्योति (स्पोर्ट क्लास स्टैंडिंग) बनाम केरी-लुईस लियोनार्ड (आयरलैंड), सुबह 6:55 बजे
मिश्रित टीम कंपाउंड (1/8 एलिमिनेशन) – भारत (ज्योति बलियान और राकेश कुमार) बनाम थाईलैंड, सुबह 9:00 बजे
मिश्रित टीम कंपाउंड (क्वार्टरफाइनल) – भारत बनाम तुर्की (प्री-क्वार्टरफाइनल जीतने पर), दोपहर 2:40 बजे
मिश्रित टीम कंपाउंड (सेमीफाइनल) (ज्योति बलियान और राकेश कुमार) (क्वार्टरफाइनल जीतने पर), दोपहर 3:40 बजे
मिश्रित टीम कंपाउंड (कांस्य पदक मैच), (ज्योति बलियान और राकेश कुमार), शाम 4:06 बजे
मिश्रित टीम कंपाउंड (स्वर्ण पदक मैच), (ज्योति बलियान और राकेश कुमार), (सेमीफाइनल जीतने पर), शाम 4:26 बजे
एथलेटिक्स
पुरुषों का डिस्कस थ्रो, एफ-52 फाइनल – विनोद कुमार, दोपहर 3:54 बजे
पुरुषों की ऊंची कूद, टी-47 फाइनल – निषाद कुमार और राम पाल, दोपहर 3:58 बजे