नई दिल्ली। World Test Championship: इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार से भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship 2021-23) की अंकतालिका में बड़ा नुकसान हुआ है। Team India (14 अंक) अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, भारत की इस हार के पाकिस्तान को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। पाकिस्तान की टीम WTC की अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
England decimated India in the 3rd Test, winning by an innings and 76 runs.
India’s defeat has meant that Pakistan go to the top of the World Test Championship Points Table!#WTC23 | #Cricket pic.twitter.com/t4w8I4jfNc
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) August 28, 2021
इंग्लैंड के हाथों तीसरे टेस्ट में पारी और 76 रनों से मिली हार के बाद भारत का जीत प्रतिशत 38.88 का हो गया है। वहीं, पाकिस्तान 50 प्रतिशत के साथ नंबर एक पर पहुंच गया है। बता दें कि इंग्लैंड टीम के भी 14 अंक हैं और जीत का प्रतिशत 38.88 है।
Ind vs Eng Live: इंग्लैंड ने भारत को पारी और 76 रन से दी शिकस्त
लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया World Test Championship में नंबर एक पर पहुंच गई थी। लॉर्ड्स में भारत ने मेजबान इंग्लैंड को 151 रनों से हराया था। वहीं, पाकिस्तान के साथ-साथ वेस्टइंडीज के भी जीत का प्रतिशत 50 था। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज दोनों ही टीमें अंक तालिका में दूसरे पायदान पर थे। दोनों के 12-12 अंक थे और जीत का प्रतिशत 50 था। वहीं इंग्लैंड की टीम चौथे स्थान पर थी। उसके दो अंक थे और जीत का प्रतिशत 8.33 था।
राजस्थान के मुकेश करेंगे World Cycling Championship 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व
लीड्स के हेंडिग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत को पारी और 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस जी के साथ ही इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की पहली पारी महज 78 रन पर ही सिमट गई। इसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 432 रन बनाए। इस तरह पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम को 354 रन की बढ़त मिली। वहीं, भारत की दूसरी पारी 278 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में ओली रॉबिन्सन ने 65 रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट लिए।