Abu Dhabi T10: बांग्ला टाइगर्स ने इस स्टार खिलाड़ी को बनाया कप्तान

0
521

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस को शनिवार को अबूधाबी टी10 (Abu Dhabi T10) टूर्नामेंट के पांचवें संस्करण से पहले बांग्ला टाइगर्स का आइकन और कप्तान बनाया गया। डु प्लेसिस ने 2011 में शुरू हुए करियर में साउथ अफ्रीका के लिए 69 टेस्ट, 143 वनडे और 50 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने तीनों प्रारूपों में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी भी की है। बता देें कि इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) की आधिकारिक मंजूरी के साथ अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) इस टी-10 लीग का आयोजन कराता है। इस साल 19 नवंबर से 2 दिसंबर तक अबूधाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा।

Tokyo Paralympics: जेवलिन थ्रोअर रंजीत भाटी ने किया निराश

बांग्ला टाइगर्स का प्रतिनिधित्व को लेकर उत्सुक- फाफ डु प्लेसिस

Abu Dhabi T10 टूर्नामेंट में बांग्ला टाइगर्स का आइकन और कप्तान बनाए जाने पर फाफ डु प्लेसिस ने कहा, ‘यह एक दिलचस्प नया प्रारूप है। मैं इस लीग में विश्व के कुछ सबसे बड़े नामों के साथ खेलने और टीम बांग्ला टाइगर्स का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक हूं। टी10 जैसी लीगों को इतनी मेहनत करते हुए और खेल को पंसद करने वाले लोगों के लिए इस तरह के रोमांचक प्रारूपों को देखना दिल को छू लेने वाला है।’

30 सितंबर को नहीं होगी BCCI की वार्षिक आम बैठक , जानिए वजह

टीम में फाफ जैसा विश्व स्तरीय खिलाड़ी होना शानदार- चौधरी 

बांग्ला टाइगर्स के मालिक मोहम्मद यासीन चौधरी ने कहा, ‘टीम में फाफ जैसा विश्व स्तरीय खिलाड़ी होना शानदार है। हम सभी ने विभिन्न प्रारूपों में साउथ अफ्रीका के लिए उनको अच्छा करते हुए देखा है। वह एक चैंपियन क्रिकेटर हैं। उनका टीम में होना एक बड़ा सम्मान है। हम सभी जानते हैं कि उन्होंने मैदान पर और बाहर दोनों जगह क्या हासिल किया है। मैं बांग्ला टाइगर्स परिवार में फाफ का तहे दिल से स्वागत करता हूं।’

Ind vs Eng Live: इंग्लैंड ने भारत को पारी और 76 रन से दी शिकस्त

IPL दूसरे चरण में CSK के लिए खेलेंगे फाफ डु प्लेसिस

बता दें कि डु प्लेसिस फिलहाल में कैरेबियन प्रीमियर लीग 2021 (CPL 2021) में सेंट लूसिया किंग्स का नेतृत्व कर रहे हैं। वह इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे चरण में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की ओर से खेलते दिखाई देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here