नई दिल्ली। टोक्यो पैरालिंपिक (Tokyo Paralympics) खेलों में भारतीय कंपाउंड तीरंदाज राकेश कुमार इतिहास रचने की दहलीज पर पहुंच गए हैं। राकेश ने आज शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। इसके साथ ही अब उनसे मेडल की उम्मीद बढ़ गई है।
Tokyo Paralympics: भाविना पटेल को फाइनल में पहुंचने पर पीएम मोदी ने दी बधाई
राकेश कुमार ने नगाई को दी शिकस्त
भारत के पैरा तीरंदाज राकेश कुमार ने पुरुषों के व्यक्तिगत कंपाउंड मुकाबले में हांगकांग के चुएन नगाई को 144-131 से हराकर अगले दौर में पहुंच गए हैं। अगले राउंड में राकेश का मुकबला स्लोवेनिया के मैरियन मारेकाक से होगा। यह मुकाबला 31 अगस्त को खेला जाएगा।
Andre Russell ने CPL इतिहास में जड़ा सबसे तेज अर्धशतक, तोड़ा यह रिकॉर्ड
राकेश कुमार अभी 11 वें स्थान पर
राकेश कुमार तीरंदाजी में 11वें स्थान पर हैं। इससे पहले भी राकेश ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 720 में से 699 अंक बनाकर पुरुषों के ओपन वर्ग के रैंकिंग दौर में तीसरा स्थान हासिल किया था। वह ईरान के रमेजान बियाबानी से मामूली अंतर से पीछे रह गए और उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया। राकेश के आगे बढ़ने के साथ ही देशवासियों में उत्साह बढ़ गया है। लोगों को उम्मीद है कि राकेश जरूर पदक हासिल करेंगे। बता दें कि तीरंदाज राकेश ने इस साल दुबई में पहले विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट में भी व्यक्तिगत स्पर्धा का स्वर्ण जीता था।
Ind vs Eng: Rohit Sharma ने तोड़ा कपिल देव का यह खास रिकार्ड
श्याम सुंदर टोक्यो पैरालंपिक से बाहर
भारत के तीरंदाज श्याम सुंदर स्वामी टोक्यो पैरालंपिक से बाहर हो गए हैं। श्याम को दूसरे दौर में 2012 पैरालंपिक सिल्वर मेडल विजेता मैट स्टत्जमैन ने 142 -139 के अंतर से हराया और आगे नहीं बढ़ पाए। एक समय दोनों तीरंदाज लगभग बराबरी पर चल रहे थे लेकिन अंत में बाजी स्टत्जमैन ने मारी।
Tokyo Paralympics: जानें 28 अगस्त का पूरा शेड्यूल
टेबल टेनिस
महिला एकल क्लास-4 (सेमीफाइनल), भविना पटेल बनाम झांग मियाओ (चीन), सुबह 6:10 बजे
तीरंदाजी
पुरुषों की व्यक्तिगत कंपाउंड (1/16 एलिमिनेशन) स्पर्धा, श्याम सुंदर स्वामी (स्पोर्ट क्लास एसटी) बनाम मैट स्टुट्जमैन (अमेरिका), सुबह 6:38 बजे
पुरुषों की व्यक्तिगत कंपाउंड (1/16 एलिमिनेशन) , राकेश कुमार (स्पोर्ट क्लास डब्ल्यू-2), सुबह 8:52 बजे
एथलेटिक्स
पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा (एफ-57 फाइनल ), रंजीत भाटी, दोपहर साढ़े तीन बजे