नई दिल्ली। टोक्यो पैरालिंपिक (Tokyo Paralympics) खेलों में भारतीय खिलाड़ी भाविना पटेल ने टेबल टेनिस में इतिहास रच दिया है। वह महिला सिंगल्स के क्लास-4 के फाइनल में पहुंच गई हैं। सेमीफाइनल में उन्होंने चीन की मियाओ झांग को 3-2 से शिकस्त दी। इसके साथ ही वह गोल्ड से एक जीत दूर है। फाइनल मुकाबला वह रविवार को खेलेंगी। भाविना के फाइनल में पहुंचने के साथ ही उन्हें बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फाइनल में पहुंचने पर ट्वीट कर बधाई दी और कहा कि फाइनल मैच में वह बिना किसी दबाव के खेले और अपनी और से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।
Ind vs Eng: Rohit Sharma ने तोड़ा कपिल देव का यह खास रिकार्ड
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा, ‘बधाई भाविना पटेल! आपने बेहतरीन खेल दिखाया। पूरा देश आपकी सफलता के लिए प्रार्थना कर रहा है और कल आपका उत्साह बढ़ाएगा। अपना सर्वश्रेष्ठ दें और बिना किसी दबाव के खेलें। आपकी उपलब्धियां पूरे देश को प्रेरणा देती हैं।’
Tokyo Paralympics: भारतीय ध्वजवाहक टेक चंद पदक की रेस से बाहर
खेल और कानून मंत्री ने भी दी बधाई
भाविना को बधाई देने का सिलसिला जारी है। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी भाविना पटेल को बधाई दी। वहीं कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट किया, ‘टोक्यो 2020 पैरालिंपिक में इतिहास रचने के लिए भाविना पटेल को बधाई। भाविना पटेल ने चीन की झांग मियाओ को हराकर विमेंस सिंगल्स क्लास 4 के फाइनल में प्रवेश किया!’