नई दिल्ली। अगले सप्ताह से शुरू हो रहे यूएस ओपन (US Open) टेनिस टूर्नामेंट के मैचों के दौरान दर्शकों के लिए मास्क पहनना या वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट देना अनिवार्य नहीं होगा। कोरोना महामारी की वजह से एक साल पहले यूएस ओपन का आयोजन दर्शकों की गैरमौजूदगी में किया गया था, लेकिन इस बार स्टेडियम खचाखच भरे रहने की संभावना है।
Ind vs Eng Live: दूसरे दिन का खेल शुरू, भारत को विकेट की तलाश
वास्तव में मास्क पहनना चाहिए लेकिन हम मजबूर नहीं करेंगे
अमेरिकी टेनिस संघ के उपाध्यक्ष और चिकित्सा सलाहकार समूह के सदस्य डॉ. ब्रायन हेनलाइन ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य कोविड के सभी मामलों को रोकना नहीं है। अभी कोविड का प्रकोप नहीं है जिससे हमें किसी तरह का पछतावा हो।’ उन्होंने कहा, ‘हम अब भी लोगों की भलाई के बारे में सोच रहे हैं। जिन लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है उन्हें वास्तव में मास्क पहनना चाहिए हालांकि हम उन्हें इसके लिए मजबूर नहीं करेंगे। मुझे लगता है कि जिनका वैक्सीनेशन हो गया है उनमें से भी कुछ मास्क पहनेंगे।’
Tokyo Paralympics : टेबल टेनिस के नॉकआउट दौर में पहुंची भाविनाबेन
डेल्टा वेरियंट से जुड़े मामले अधिक
साल का अंतिम ग्रैंडस्लैम यानी US Open सोमवार से न्यूयॉर्क में शुरू होगा। अमेरिका में कोविड-19 के नए मामले लगभग डेढ़ लाख प्रतिदिन पर पहुंच गए हैं, जो जनवरी के बाद से सबसे ज्यादा हैं। इनमें डेल्टा वेरियंट से जुड़े मामले अधिक हैं।
Neeraj Chopra को बड़े टूर्नामेंट नहीं खेलने का मलाल, जानिए वजह
Sofia Kenin भी US Open से बाहर
कोरोना महामारी के चलते विश्व में पांचवीं रैंकिंग की खिलाड़ी सोफिया केनिन (Sofia Kenin) भी यूएस ओपन(US Open) से हट गई हैं। केनिन ने गुरुवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। केनिन ने लिखा, ‘मैं निराशा के साथ यह लिख रही हूं कि हाल ही में मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। इसलिए मैं अगले सप्ताह यूएस ओपन में भाग नहीं ले पाऊंगी। सौभाग्य से मेरा टीकाकरण हो रखा था और लक्षण मामूली है।’
चोटिल होने की वजह से Serena भी हट चुकी हैं US Open से
टेनिस की दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (Serena Williams) ने अगले सप्ताह से शुरू होने वाले यूएस ओपन (US Open) से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उनके पैरों में खिंचाव पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है, इसलिए वह साल के आखिरी ग्रैंडस्लैम में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।