US Open: Serena Williams अमेरिकी ओपन से हटीं, जानिए वजह

0
752

नई दिल्ली। टेनिस की दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (Serena Williams) ने अगले सप्ताह से शुरू होने वाले यूएस ओपन (US Open) से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उनके पैरों में खिंचाव पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है, इसलिए वह साल के आखिरी ग्रैंडस्लैम में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।

Tokyo Paralympics: जेवलिन थ्रोअर टेकचंद अब भाला नहीं, गोला फेंकेंगे !!

अभी चोट से जूझ रही है Serena

छह बार की विजेता Serena Williams चोट की वजह से विंबलडन के पहले दौर से बाहर हो गई थीं। 39 वर्षीय सेरेना अपने 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब की इंतजार में हैं, लेकिन फिलहाल चोट से जूझ रही हैं। उन्होंने ओलंपिक और सिनसिनाटी ओपन से भी अपना नाम वापस ले लिया था।

Football: नहीं रहे ओलंपियन फुटबॉलर Chandrashekhar

स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी

Serena Williams ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, ‘डॉक्टरों और स्वास्थ्य टीम से विमर्श के बाद मैंने चोट को पूरी तरह से ठीक होने के लिए समय देने का फैसला किया है और इसलिए अमेरिकी ओपन से नाम वापस लिया है।’ बता दें कि सेरेना से पहले स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल और गत चैंपियन डॉमिनिक थिएम भी चोट की वजह से अपना नाम वापस ले चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here