टोक्यो। Tokyo Paralympics: टेबल टेनिस के ग्रुप स्टेज मैचों के साथ भारतीय खिलाड़ियों ने अपने पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) अभियान की शुरूआत की। भारत की सोनल पटेल को रोमांचक संघर्ष में 5 सेट तक चले मैच में चीन की ली किआन के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। सोनल अपना ग्रुप स्टेज का दूसरा मैच कल खेलेंगी।
🇨🇳Veteran Paddler Li Qian seizes the #paratabletennis match with 3-2 win despite a resolute performance from 🇮🇳@sonup123 with score sets: 11-9, 3-11, 17-15, 7-11, 4-11#Tokyo2020 #Paralympics
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 25, 2021
मैच की शुरूआत सोनल ने शानदार तरीके से की और अपने से कहीं सीनियर ली को पहले सेट में 11-9 से शिकस्त देकर मैच में 1-0 की बढ़त बना ली। जवाब में ली ने दूसरा सेट एक तरफा अंदाज में 3-11 से जीतकर मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया। लेकिन तीसरे सेट में एक बार फिर सोनल ने ली को चौंकाते हुए 17-15 के स्कोर से सेट अपने नाम किया। और मैच में भी 2-1 की बढ़त हांसिल कर ली। हालांकि इसके बाद ली ने अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए लगातार दो सेट जीतकर मैच 3-2 के स्कोर से अपने नाम किया। सोनल पटेल का यह पहला ओलंपिक है। अपने पहले ही मैच में सोनल ने जिस अंदाज में खेल दिखाया, उसने सभी को खासा प्रभावित किया।
To @sonup123 ‘s debut resilience✨
Keep your #Cheer4India spirit pouring in!#Praise4Para #Tokyo2020 #Paralympics https://t.co/sy4KFO1kjC
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 25, 2021
Tokyo Paralympics में एथलीट्स का पूरा शिड्यूल
टोक्यो पैरालंपिक खेलों का औपचारिक उद्घाटन हो चुका है। आज से स्पर्धाएं शुरू होने जा रही हैं। भारत के 54 एथलीट कुल 9 स्पर्धाओं में पदक के लिए अपनी चुनौती पेश करने जा रहे हैं। इस बार उम्मीद की जा रही है कि भारत अपने पदकों की संख्या को दहाई के आंकड़े तक पहुंचा सकता है।
Tokyo Paralympics का शानदार आगाज, टेक चंद ने थामा तिरंगा
हम आपको बताते हैं Tokyo Paralympics खेलों में भारतीय एथलीट्स का पूरा शिड्यूल:-
- टेबल टेनिस
अगस्त 25
व्यक्तिगत सी 3- सोनलबेन मुधभाई पटेल
व्यक्तिगत सी 4- भाविना हसमुखभाई पटेल
2. तीरंदाजी
अगस्त 27
पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत ओपन- हरविंदर सिंह, विवेक चिकारा
पुरुषों की कंपाउंड व्यक्तिगत ओपन- राकेश कुमार, श्याम सुंदर स्वामी
महिलाओं की कंपाउंड व्यक्तिगत ओपन- ज्योति बालियान
कंपाउंड मिक्स्ड टीम ओपन- ज्योति बालियान और टीबीसी
3. स्विमिंग
अगस्त 27
200 व्यक्तिगत मिडले एसएम 7 – सुयश जाधव
सितंबर 3
50 मीटर बटरफ्लाई एस 7- सुयश जाधव, निरंजन मुकुंदन
4. एथलेटिक्स
अगस्त 28
पुरुष जेवलिेन थ्रो एफ 57- रंजीत भाटी
अगस्त 29
पुरुष डिस्कस थ्रो एफ 52- विनोद कुमार
पुरुष हाई जंप टी 47- निशाद कुमार, राम पाल
अगस्त 30
पुरुष डिस्कस थ्रो एफ 56- योगेश कथुनिया
पुरुष जेवलिन थ्रो एफ 46- सुंदर सिंह गुर्जर, अजीत सिंह, देवेंद्र झाझरिया
पुरुष जेवलिन थ्रो एफ 64- सुमित अंटिल, संदीप चौधरी
अगस्त 31
पुरुष हाई जंप – शरद कुमार, मारियप्पन थंगावेलू, वरुण सिंह भाटी
महिला 100 मीटर टी 13- सिमरन
महिला शॉटपुट एफ 34- भाग्यश्री माधवराव जाधव
सिंतबर 1
पुरुष क्लब थ्रो एफ 51- धर्मबीर नैन, अमित कुमार सरोहा
सितंबर 2
पुरुष शॉट पुट एफ 35- अरविंद मलिक
सितंबर 3
पुरुष हाई जंप टी 64- प्रवीण कुमार
पुरुष जेवलिं थ्रओ एफ 54- टेक चंद
पुरुष शॉट पुट एफ 57- सोमन राणा
महिला क्लब थ्रो एफ 51- एकता भ्यान, कशिश लाकड़ा
सितंबर 4
पुरुष जेवलिन थ्रो एफ 41- नवदीप सिंह
5. निशानेबाजी
अगस्त 30
पुरुष आर 1- 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच 1- स्वरूप महावीर उन्हालकर, दीपक सैनी
महिला आर 2- 10 मीटर एयर राइफल एसएच 1- अवनी लेखारा
अगस्त 31
पुरुष पी 1- 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच 1- मनीष नरवाल, दीपेंदर सिंह, सिंहराज
महिला पी 2- 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच 1- रुबिना फ्रांसिस
सितंबर 4
मिक्स्ड राउंड 3- 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच 1- दीपक सैनी, सिद्धार्थ बाबू और अवनी लेखारा
सितंबर 2
मिक्स्ड पी 3- 25 मीटर पिस्टल एसएच 1- आकाश और राहूल जाखड़
सितंबर 3
पुरुष आर 7- 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच 1- दीपक सैनी
महिला राउंड 8- 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच 1- अवनी लेखारा
सितंबर 4
मिक्स्ड पी 4- 50 मीटर पिस्टल एसएच 1- आकाश, मनीष नरवाल और सिंहराज
सितंबर 5
मिक्स्ड राउंड 6- 50 मीटर राइफल प्रोन एसएच 1- दीपक सैनी, अवनि लेखारा और सिद्धार्थ बाबू
6. पैरा कैनोइंग
सिंतबर 2
महिला वीएल 2- प्राची यादव
7. पावरलिफ्टिंग
अगस्त 27
पुरुष- 65 किग्रा कैटेगरी- जयदीप देसवाल
महिला- 50 किग्रा- सकीना खातून
8. बैडमिंटन
सितंबर 1
पुरुष सिंगल्स एसएल 3- प्रमोद भगत, मनोज सरकार
महिला सिंगल्स एसयू 5- पलक कोहली
मिक्स्ड डबल्स एसएल 3- एसयू 5- प्रमोद भगत और पलक कोहली
सितंबर 2
पुरुष सिंगल्स एसएल 4- सुहास लालिनाकेरे यतिराज, तरुण ढिल्लन
पुरुष सिंगल्स एसएस 6- कृष्णा नागर
महिला सिंगल्स एसएल 4- पारुल परमार
महिला डबल्स एसएल 3- एसयू 5- पारुल परमार और पलक कोहली
9. ताइक्वांडो
सिंतबर 2
महिला के 44 – 49 किग्रा- अरुणा तंवर