अंडर 19 क्रिकेटर्स के लिए BCCI का ये बड़ा ऐलान

0
1080
Advertisement

BCCI ने आयु सीमा में दी छूट, युवा खिलाड़ियों को होगा फायदा

नई दिल्ली। डोमेस्टिक क्रिकेट में अंडर 19 टूर्नामेंट खेलने वाले युवा क्रिकेटर्स के लिए BCCI ने बड़ा ऐलान किया है। बीसीसीआई ने उम्र सीमा में एक साल की छूट दी है। कोरोना के कारण वर्ष 2020-21 के घरेलू सत्र को नजरअंदाज कर दिया गया है। इस तरह जो खिलाड़ी अंडर 19 खेलने के लिहाज से गत वर्ष ओवर ऐज हो गए, उन्हें 2021-2022 के सत्र में खेलने का मौका दिया जाएगा।

Junior World Wrestling Championship: रविंदर ने जीती चांदी, भारत को 6 पदक

BCCI ने कोविड-19 के कारण आगामी 2021-22 सत्र के लिए अंडर-19 टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की भागीदारी की सीमा तय कर दी है। 2020-21 के घरेलू सत्र को नजरअंदाज करने का फैसला किया है और ऐसे में अंडर 19 खिलाड़ियों को एक साल और खेलने की छूट दी गई है। बीसीसीआई के चिकित्सीय सलाहकार अभिजीत साल्वी ने सभी राज्य संघों को इस संबंध में पत्र भेजा है।

U-20 World Athletics Championships: भारतीय मिक्स्ड रिले टीम ने जीता कांस्य पदक

BCCI सूत्रों का कहना है कि अगर किसी खिलाड़ी को 2020-21 में अंडर 19 कर अपना आखिरी सीजन खेलना था, तो अब ये खिलाड़ी 2021-22 के सत्र में भी खेलने का पात्र होगा। जिस खिलाड़ी को चार सीजन खेलने थे और उसका आखिरी सीजन 2020-21 का होने वाला था तो ऐसे में वो खिलाड़ी भी 2021-22 के सत्र में खेल सकता है, लेकिन 3 अगस्त 2020 को आए नियम के अनुसार ही ये हो सकता है।

ICC Test Rankings में जो रूट पहुंचे दूसरे पायदान पर, कोहली अपने स्थान पर कायम 

तीन अगस्त 2020 को जारी BCCI के नए नियमों के अनुसार, किसी भी खिलाड़ी के लिए अंडर-19 भागीदारी की संख्या पर कैप निर्धारित है, लेकिन बोर्ड ने इस सत्र को अपवाद के रूप में लेने का फैसला किया है, क्योंकि महामारी के कारण 2020-21 सत्र के दौरान अंडर-19 टूर्नामेंट आयोजित नहीं किए गए थे, इसलिए इसे 2021-22 सत्र के लिए अंडर-19 खिलाड़ियों की पात्रता तय करते समय भागीदारी सीमा में नहीं गिना जाएगा। इसलिए जो खिलाड़ी अभी भी अपनी उम्र के अनुसार इस सत्र में अंडर-19 टूर्नामेंट में भाग लेने के योग्य होंगे उन्हें बीसीसीआइ द्वारा अंडर-19 के 2021-22 सत्र में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।“

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here