नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों से अपने आवास पर मुलाकात की। प्रधानमंत्री एथलीटों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। PM नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों का सम्मान करने से पहले सभी के साथ नाश्ता भी किया। साथ ही उन्होंने कांस्य पदक जीतने वाली पीवी सिंधु के साथ अपने आइसक्रीम खाने के वादे को भी पूरा किया।
Prime Minister @narendramodi meets Indian athletes who participated in the #TokyoOlympics and made India proud#Tokyo2020 pic.twitter.com/lbzAW0aNev
— PIB India (@PIB_India) August 16, 2021
क्या IPL 2021 में खेल पाएंगे अफगानिस्तान के खिलाड़ी !!
यह किया था वादा
बता दें कि Tokyo Olympics के लिए खिलाड़ियों रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने पीवी सिंधु से वादा किया था कि जब आप भारत लौटेंगी तो आपको आइसक्रीम खिलाएंगे। उन्होंने आज अपना वादा पूरा करते हुए सिंधु के साथ बटर-स्कॉच आइसक्रीम खाई। साथ ही खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी नीरज चोपड़ा से वादा किया था कि जब वह स्वदेश वापस लौटेंगे तो PM मोदी उन्हें चूरमा खिलाएंगे। PM मोदी ने दोनों वादों को पूरी तरह से निभाया
WI vs PAK : पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को दी मात
15 अगस्त के कार्यक्रम में भी खिलाड़ियों की तारीफ
15 अगस्त के अवसर पर भी लाल किले पर झंडा फहराने के बाद नरेंद्र मोदी ने Tokyo Olympics 2020 में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को लेकर कहा था- एथलीट्स पर हम गर्व कर सकते हैं कि उन्होंने केवल दिल ही नहीं जीता, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करने का काम किया है। PM मोदी खिलाड़ियों से मिलने उनके बीच भी गए। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया।
मेदवेदेव ने जीता National Bank Open का खिताब
Tokyo Olympics में अब तक का सबसे बड़ा दल गया था
Tokyo Olympics में इस बार भारत का ओर से 228 सदस्यों का दल भेजा गया था। इसमें 119 खिलाड़ियों सहित 67 पुरुष और 52 महिला प्रतिभागी शामिल थे। ओलंपिक में भेजा गया ये भारत का अभी तक का सबसे बड़ा दल भी था।
भारत ने जीते सात पदक
Tokyo Olympics में भारत ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। भारतीय एथलीट शानदार प्रदर्शन करते हुए इस बार एक गोल्ड सहित कुल 7 पदक जीतने में सफल रहे। भारत ने एक गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए। जिसमें से देश को एकमात्र गोल्ड एथलेटिक्स में नीरज चोपड़ा ने दिलाया।