ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट Neeraj Chopra बीमार, कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

0
704
Advertisement

नई दिल्ली। जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित ओलंपिक 2020 में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को लेकर एक चिंताजनक खबर आई है। भारत के इस चैंपियन खिलाड़ी के बीमार होने की खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार नीरज को तेज बुखार है और उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया है।

Ind vs Eng Live: भारत को विकेट की तलाश, इंग्लैंड का स्कोर 178/3

अच्छी बात, कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

शनिवार दोपहर Neeraj Chopra के तेज बुखार होने की खबर सामने आने के बाद से ही उनके चाहने वाले चिंता में हैं। सभी हाल चाल जानना चाहते है। साथ वह कैसा महसूस कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार नीरज को तेज बुखार होने के बाद तुरंत ही उनका कोविड टेस्ट कराया गया। अच्छी खबर यह है कि टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। डाक्टर ने उनको आराम करने की सलाह दी है।

Football: एएफसी वुमेन्स चैंपियनशिप 2022 के लिए शिविर 16 अगस्त से

Neeraj भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले एथलीट बने

Neeraj Chopra ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भालाफेंक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था। उन्होंने 87.58 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर ओलंपिक गोल्ड पर कब्जा जमाया। वह भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले एथलीट बने। व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले वह भारत के दूसरे खिलाड़ी बने। बीजिंग ओलंपिक में निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने 10 मीटर एयर राइफल में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here