नई दिल्ली। Tokyo Olympics में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों का आखिरी दल भी आज वापस लौट रहा है। इसी के मद्देनजर भारत के पदक विजेताओं का सार्वजनिक अभिनंदन किया जा रहा है। यहां के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में इन पदकवीरों का भव्य सम्मान समारोह आज आयोजित किया जा रहा है। समारोह शाम 5 बजे से शुरू होगा। ऐसे में भारी भीड़ जमा होने की संभावना है।
As #Tokyo2020 draws to a close, I would like to congratulate the Indian contingent for their stupendous performance at the games. They personified the best of skill, teamwork and dedication. Every athlete who represented India is a champion.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 8, 2021
गोल्ड मैडलिस्ट नीरज चोपड़ा आज शाम भारत वापस लौटेंगे। सूत्रों के अनुसार एयरपोर्ट पर ही उनका भव्य स्वागत किया जाएगा और उसके बाद उन्हें समारोह स्थल तक लाया जाएगा। इस अवसर पर खेल प्रेमियों के भारी जमावड़े की आशंका के चलते दिल्ली पुलिस और स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (साई) चाक-चौबंद व्यवस्था में जुटे हुए हैं।
Olympic : टोक्यो में चूके लेकिन पेरिस में ये पहुंचाएंगे दहाई तक पदकों का आंकड़ा
साई ने बकायदा दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर कार्यक्रम स्थल के आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की अपील की थी। यही कारण है कि दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट से लेकर ध्यानचंद स्टेडियम तक के पूरे रूट पर सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही इस बात का ध्यान दिया जा रहा है कि ना तो आम लोगों की आवाजाही में परेशानी आए और ना ही खिलाड़ियों के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में कोई व्यवधान हो।
Tokyo Olympics: अलविदा जापान… अब पेरिस में होगी मुलाकात
ये खिलाड़ी होंगे सम्मानित
Tokyo Olympics में भारत ने 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज सहित 7 मेडल जीते हैं। जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता है। जबकि मीराबाई चानू और रेसलर विजय दहिया ने सिल्वर अपने नाम किया। इनके अलावा स्टार शटलर पीवी सिंधु, पहलवान बजरंग पुनिया, मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इन सभी पदक विजेताओं को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में होने वाले समारोह में सम्मानित किया जाएगा।