नॉटिंघम. India vs England: टीम इंडिया (Team India) ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार शुरुआत की है। पहले टेस्ट (India vs England) के अंतिम दिन रविवार को टीम इंडिया को जीत के लिए 157 रन और बनाने हैं, जबकि 9 विकेट शेष हैं। टीम इंडिया ने पहली पारी में 278 जबकि दूसरी पारी में एक विकेट पर 52 रन बनाए हैं। उसे 209 रन का लक्ष्य मिला है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 183 जबकि दूसरी पारी में 303 रन बनाए।
Tokyo Olympics: नीरज पर नोटों की बारिश, सरकार-निजी क्षेत्र से मिले ये शानदार तोहफे
टीम इंडिया इंग्लैंड में 1932 से टेस्ट खेल रही है. यह इंग्लैंड में टीम का ओवरऑल 63वां टेस्ट है। टीम को सिर्फ 7 टेस्ट में जीत मिली है, जबकि 34 में हार। 21 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। टीम इंडिया सीरीज का पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त ही बनाना नहीं चाहेगी, बल्कि 89 साल का नया कारनामा भी करना चाहेगी। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के 7 मैदान पर अब तक टेस्ट के मुकाबले खेले हैं, लेकिन किसी भी मैदान पर जीत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। टीम 89 साल में पहली बार इंग्लैंड के किसी मैदान पर टेस्ट में हार से ज्यादा जीत दर्ज कर सकती है।
Tokyo Olympics: माइंड गेम खेलते रहे वेट्टर, गोल्ड ले उड़े नीरज
India vs England: भारत की दूसरी पारी, 208 रन का लक्ष्य
दूसरी पारी में भारत के ओपनर केएल राहुल और रोहित शर्मा ने सधी हुई शुरुआत की। 10 ओवर तक टिककर खेलने के बाद राहुल 26 रन बनाने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर जोस बटलर को विकेट के पीछे कैच दे बैठे। चौथे दिन का खेल खत्म होने के वक्त भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाए थे। रोहित और चेतेश्वर पुजारा 12-12 रन बनाकर खेल रहे थे।
Tokyo Olympics: गोल्डन बॉय Neeraj Chopra की ये हैं संघर्ष की कहानी
नॉटिंघम में ऑस्ट्रेलिया और विंडीज का भी रिकॉर्ड अच्छा
नॉटिंघम मैदान इंग्लिश टीम के लिए शुभ नहीं रहा है। यहां पर विदेशी टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने 7 टेस्ट जीते हैं और 6 हारे हैं। वहीं वेस्टइंडीज ने भी 4 टेस्ट में जीत हासिल की है, सिर्फ एक में हार मिली। अब टीम इंडिया भी जीत हासिल करना चाहेगी। श्रीलंका ने भी यहां एक टेस्ट खेला है और जीत हासिल की है। हालांकि पाकिस्तान को यहां अब तक जीत नहीं मिली है। टीम ने 4 टेस्ट खेले हैं और 3 में हार मिली है। टीम इंडिया को 2018 में इंग्लैंड में खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-4 से करारी शिकस्त मिली थी। ऐसे में टीम इंडिया इस हार का दाग भी मिटाना चाहेगी। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा सीजन की पहली सीरीज भी है।