टोक्यो। Tokyo Olympics: ओलंपिक की एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में आज तक कोई भी भारतीय पदक नहीं जीत पाया है। ऐसे में करोड़ों भारतवासियों को उम्मीद है कि उनका यह इंतजार आज नीरज चोपड़ा समाप्त करेंगे। नीरज का आज जेवलिन थ्रो के फाइनल मुकाबले में हिस्सा लेना है। नीरज की फॉर्म इस समय शानदार है। Tokyo Olympics क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज ने 86.65 मीटर दूरी तक थ्रो की थी। जो क्वालिफिकेशन राउंड का सर्वाधिक स्कोर था। ऐसे में खेलप्रेमियों को नीरज से अपने उस प्रदर्शन को और बेहतर करने की उम्मीद है।
#JavelinThrow के बारे में ये जानते हैं आप?#Tokyo2020 में आज पुरुषों की जैवलिन थ्रो के स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला होगा। भारत के लिए Neeraj Chopra एक बड़ी उम्मीद के तौर पर इस इवेंट में उतरेंगे, जो क्वालिफिकेशन राउंड में सभी एथलीटों से अव्वल रहे थे। इस इवेंट से जुड़ी कुछ खास बातें pic.twitter.com/UUAAA3UHQZ
— Doordarshan Sports #TokyoOlympics (@ddsportschannel) August 7, 2021
चार ग्रुप में जैवलिन थ्रो के खिलाड़ियों में चार अगस्त को मुकाबला हुआ था। सभी ग्रुप से प्रथम, द्वितीय और तृतीय खिलाड़ी चुने गए और फाइनल में नीरज का मुकाबला 12 खिलाड़ियों के साथ होगा।
Bangladesh vs Australia: बांग्लादेश ने उतारी ऑस्ट्रेलिया की खुमारी, टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त
नीरज चोपड़ा ने अपनी थ्रोइंग स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए जर्मनी के बायो मैकेनिक्स एक्सपर्ट क्लाउस बार्तोनित्ज से ट्रेनिंग ली है। इसके बाद उनके प्रदर्शन में निरंतरता आई है। भारतीय खेलों के इतिहास में नीरज सबसे ज्यादा दूर भाला फेंकने वाले खिलाड़ी हैं, जिनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 88.07 मीटर है।
रेसलर दीपक पूनिया के कोच को Olympics से किया बाहर
पानीपत के गांव खंडरा के नीरज चोपड़ा ने धमाकेदार तरीके से फाइनल में प्रवेश किया और बाकी खिलाड़ी उनके आसपास भी नहीं दिखे। ऐसे में शनिवार को सभी निगाहें नीरज पर होंगी। भाला फेंक के मुकाबले में उनके प्रदर्शन के बाद Tokyo Olympics में स्वर्ण की उम्मीद बढ़ गई है। नीरज के मुकाबले को लेकर उनका परिवार और एथलेक्टिस फेडरेशन उत्साहित है।
इन इवेंट में जीत चुके हैं गोल्ड
इंडियन आर्मी में काम करने वाले नीरज अपने करियर में अब तक 5 मेगा स्पोर्ट्स इवेंट में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन चैंपियनशिप, साउथ एशियन गेम्स और वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।