नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में शानदार खेल के दम पर सेमीफाइनल तक पहुंची भारतीय महिला hockey टीम ब्रॉन्ज मेडल प्ले ऑफ मुकाबले में शुक्रवार को ब्रिटेन से हार गई। ब्रॉन्ज मेडल से चूकने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को फोन पर बात की और हौसला बढ़ाया। पीएम से बातचीत के दौरान टीम की कई खिलाड़ी भावुक होकर रोने लगीं तो पीएम मोदी ने उन्हें ढांढस बंधाया। पीएम मोदी ने उनसे कहा कि रोना नहीं है, आपकी मेहनत से देश की हॉकी पुनर्जीवित हुई है।
After the Bronze Medal match, Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi Ji spoke to the Indian Women’s Hockey Team.
Thank you for your encouragement. 🙏#HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/UY5w7xGmHi
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 6, 2021
Tokyo Olympics: प्रियंका और भावना का टोक्यो में सफर खत्म
करोड़ों बेटियों की प्रेरणा बन गया आपका पसीना
पीएम ने कहा- ‘आप सभी बहुत अच्छा खेले हैं, इतना पसीना बहाया, 5-6 साल से खूब मेहनत की। आपका पसीना पदक नहीं ला सका लेकिन आपका पसीना देश की करोड़ों बेटियों की प्रेरणा बन गया है। मैं टीम के सभी साथियों और कोच को बधाई देता हूं और निराश बिल्कुल नहीं होना है।
Tokyo Olympics Wrestling: बजरंग पूनिया सेमीफाइनल हारे, मेडल की उम्मीद बरकरार
पीएम ने नवनीत की आंख पर लगी चोट के बारे में पूछा
पीएम ने hockey टीम की खिलाड़ी नवनीत की आंख पर आई चोट को लेकर बात की तो टीम की भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी ने कहा- ‘जी चार टांके लगे हैं।’ इस पर पीएम ने कहा- ‘अरे बाप रे मैं देख रहा था उसको काफी… अभी ठीक है उसकी आंख को तो कोई तकलीफ नहीं है ना… वंदना, सलीमा सभी ने अच्छा किया है।
PM मोदी का ऐलान, खेल रत्न पुरस्कार अब Major Dhyan Chand अवार्ड होगा
टीम नए भारत को प्रतिबिंबित करती है- मोदी
मोदी ने मैच के बाद ट्वीट किया, ‘हम महिला hockey में पदक से चूक गए लेकिन यह टीम नए भारत को प्रतिबिंबित करती है जिसमें हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘टोक्यो ओलंपिक में उनकी सफलता से कई युवा लड़कियों को हॉकी खेलने और उसमें अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगी। इस टीम पर गर्व है। मोदी ने कहा कि लोग टोक्यो ओलंपिक में हमारी महिला हॉकी टीम का प्रदर्शन हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। टीम के हर सदस्य में जबरदस्त साहस, कौशल और दृढ़ता है। भारत को इस टीम पर गर्व है।