ICC T20 World Cup के बाद संन्यास लेंगे Dwayne Bravo !!

0
585
Advertisement

नई दिल्ली। वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने संन्यास के संकेत दिए हैं। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान (WI vs Pak) के बीच टी20 मैचों की सीरीज के चौथे मैच से पहले इंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने इस बात की जानकारी दी। पोलार्ड ने बताया कि ब्रावो का यह घरेलू मैदान पर आखिरी इंटरनेशनल मैच है। टी20 क्रिकेट का यह महान खिलाड़ी शायद ICC T20 World Cup 2021 के बाद संन्यास लेने जा रहा है।

India vs England Live: इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा, रोरी बर्न्स बिना खाता खोले 0UT

सीरीज के तीन मैच बारिश के कारण धुल गए

बता दें कि वेस्टइंडीज और पाकिस्तान (WI vs Pak) के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन हुआ। हालांकि, इस सीरीज का एक ही मैच पूरा हो पाया, क्योंकि तीन मैच बारिश में धुल गए। यहां तक कि सीरीज शुरू में पांच मैचों की थी, लेकिन बाद में इसे चार मैचों की कर दिया गया और चार मैचों में से तीन मैच बारिश की वजह से नहीं हुए। इस तरह कैरेबियाई टीम के उन फैंस को सबसे ज्यादा निराश हाथ लगी होगी, जो ऑलराउंडर Dwayne Bravo को आखिरी मैच खेलते हुए नहीं देख पाई।

India vs England Live: इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा, रोरी बर्न्स बिना खाता खोले 0UT

Dwayne Bravo ने वेस्टइंडीज क्रिकेट को बहुत कुछ दिया

WI vs Pak के बीच हुए चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले कैरेबियाई टीम के कप्तान किरोन पोलार्ड ने कहा था, “अपनी प्रतिभा दिखाने का एक और मौका हमारे पास है। हम टी20 विश्व कप से पहले एक आखिरी बार करना चाहते हैं। ब्रावो, गेल जैसे खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज क्रिकेट को काफी कुछ दिया है। Dwayne Bravo के लिए घर में वेस्टइंडीज के रंग में खेलने का आखिरी मौका। क्रिस ने कहा है कि वह 45 या शायद 333 साल की उम्र तक खेलेंगे”

Tokyo Olympics: #Wrestling.. फाइनल में पहुंचे रवि कुमार, भारत का पदक पक्का

Dwayne Bravo टी-20 इंटरनेशनल मैचों में चटकाए 76 विकेट 

गजब संयोग की बात है कि Dwayne Bravo को अपनी सरजमीं पर अपने आखिरी टी20 मैच में न तो गेंदबाजी करने का मौका मिला और न ही बल्लेबाजी में करने का। क्योंकि पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 3 ओवर में 30 रन बना लिए थे और फिर बारिश ने खेल में खलल डाला और मुकाबला शुरू ही नहीं हो सका। ब्रावो ने 86 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1229 रन बनाए हैं और 76 विकेट चटकाए हैं।

Dwayne Bravo की तारीफ इयान बिशप ने भी की

कीरोन पोलार्ड के बयान ने स्पष्ट कर दिया है कि यूएई और ओमान में होने वाले आइसीसी टी20 विश्व कप Dwayne Bravo का आखिरी टूर्नामेंट होगा और जो मैच वेस्टइंडीज का आखिरी होगा। वहीं, मैच ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का भी इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी मैच होगा। टी20 क्रिकेट के इस दिग्गज ऑलराउंडर का तारीफ पूर्व दिग्गज कैरेबियाई खिलाड़ी इयान बिशप ने भी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here