टोक्यो। भारत के लिए 12वां दिन बेहद खास होने वाला है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम मंगलवार को सेमीफाइनल में विश्व चैंपियन बेल्जियम को हराकर फाइनल में जगह बनाने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। आठ स्वर्ण पदक सहित 11 ओलंपिक पदक जीतने वाला भारत पिछले 41 साल में पहली बार हॉकी सेमीफाइनल में खेल रहा है। भारत की कोशिश होगी कि वह बेल्जियम को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाए। वहीं आज से ही रेसलिंग के मुकाबले भी शुरू होने जा रहे हैं। भारत की तरफ से आज सबसे पहले सोनम मलिक अपनी चुनौती पेश करेंगी।
Our spirits our High and so is our Josh! 🇮🇳
Check out, when and who #TeamIndia will be playing against in #Tokyo2020 tomorrow, 3 Aug.
Continue sending in your #Cheer4India messages!@PMOIndia @ianuragthakur @NisithPramanik pic.twitter.com/eVQU2Jno8b
— SAIMedia (@Media_SAI) August 2, 2021
12वें दिन का पूरा कार्यक्रम और शेड्यूल।
एथलेटिक्स
अनु रानी, महिला भाला फेंक क्वालीफिकेशन ग्रुप ए, सुबह 05.50 बजे
तेजिंदरपाल सिंह तूर, पुरूष गोला फेंक क्वालीफिकेशन ग्रुप ए, सुबह 03:45 बजे
हॉकी
भारत बनाम बेल्जियम, पुरुष हॉकी सेमीफाइनल, सुबह सात बजे।
कुश्ती
सोनम मलिक बनान बोलोरतुया खुरेलखू (मंगोलिया), सुबह 8:30 बजे से शुरू होने के बाद सातवां बाउट