नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज (India vs England Test Series) से पहले भारतीय टीम को जोरदार झटका लगा है। टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए। मो. सिराज की एक बाउंसर उनके सिर में जा लगी और उन्हें काफी चोट आई। इसके बाद उन्होंने तुरंत ही नेट छोड़ दिया। उनकी चोट गंभीर है और इसकी वजह से वो इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो गए। BCCI ने खुद इस बात की जानकारी दी। फिलहाल मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है।
Tokyo Olympics: डिस्कस थ्रो में मेडल नहीं जीत सकीं कमलप्रीत
टीम इंडिया के साथ कई समस्याएं
India vs England Test Series से पहले इंग्लैंड में भारतीय खिलाड़ियों के इंजर्ड होने की समस्या लगातार सामने आ रही है। इससे पहले टीम इंडिया के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल होकर टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके बाद तेज गेंदबाज आवेश खान और फिर ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर भी चोटिल हो गए थे और ये दोनों भी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। शुभमन गिल के बाहर होने के बाद रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए मयंक अग्रवाल सबसे बड़े दावेदार थे। हालांकि मयंक ने एकमात्र प्रैक्टिस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था।
Cricket: Matthew Wade को मिली ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान
मयंक ने अभी तक खेले हैं 14 टेस्ट
साल 2018 में भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू करने वाले मयंक ने भारत के लिए अब तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 45.43 की औसत से 1052 रन ठोके हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक तीन शतक जमाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 243 रन रहा है। मयंक पिछले कुछ वक्त से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया था। अब India vs England Test Series के पहले टेस्ट में मयंक अग्रवाल के बाहर होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि, केएल राहुल भारत के लिए रोहित शर्मा के साथ ओपन कर सकते हैं। हालांकि टीम में अन्य ओपनर बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन भी हैं, लेकिन राहुल ने प्रैक्टिस मैच में शतकीय पारी खेली थी और वो फॉर्म में भी हैं जिसका उन्हें फायदा मिल सकता है।