नई दिल्ली। India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से होगी। सीरीज का पहला टेस्ट मैच नॉटिंघम में खेला जाएगा। दोनों देशों की टीमों के बीच अब तक खेले गए टेस्ट मैचों के रिजल्ट पर नजर डाली जाए तो इंग्लैंड का पलड़ा भारत पर भारी रहा है। ऐसे में विराट बिग्रेड के लिए यह सीरीज बिल्कुल आसान नहीं होने वाली है।
Cricket: पीओके में पाक के षडयंत्र पर बीसीसीआई का पलटवार
अभी तक इंग्लैंड का पलड़ा भारी
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच अब तक कुल 126 टेस्ट मैच खेले गए हैं। जिनमें से इंग्लैंड ने 48 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं भारत महज 29 मैच ही अपने नाम करने में सफल रहा है। जबकि दोनों की बीच 49 टेस्ट मैच ड्रॉ हुए हैं। ऐसे में भारत के खिलाफ इंग्लैंड टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। यदि भारत को इस टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करनी है तो कड़ी मेहनत करनी होगी। जहां तक बात पिछली तीन टेस्ट की है तो इस साल भारत ने इंग्लैंड को 3-1 से घरेलू सीरीज में शिकस्त दी है। वहीं वर्ष 2018 में इंग्लैंड ने भारत को 4-1 से घरेलू सीरीज में परास्त किया। इससे पहले 2016-17- भारत ने इंग्लैंड को 4-0 से घरेलू सीरीज में हराया है।
Cricket: नई नीति से श्रीलंका टीम में विद्रोह, संन्यास की कतार में कई खिलाड़ी
दोनों टीमों की अपनी-अपनी समस्याएं
India vs England Test Series में इंग्लैंड अपने स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के बिना उतरेगा, जो मेंटल हेल्थ के चलते क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक पर हैं। इस टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों की चोट ने टीम मैनेजमेंट की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और आवेश खान चोट के चलते इस दौरे से बाहर हो चुके हैं। भारत ने रिप्लेसमेंट के तौर पर सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल किया है, लेकिन इन दोनों का पहले दो टेस्ट में खेल पाना मुश्किल है।
Tokyo Olympics: Hockey…किसान की बेटी गुरजीत ने दिलाई भारत को जीत
India vs England Test Series का ये रहेगा शेड्यूल
India vs England Test Series का आगाज 4 अगस्त से होगा। यह पहला टेस्ट मैच नॉटिंघम में भारतीय समयानुसार शाम 3.30 बजे शुरू होगा। मैच 4-8 अगस्त तक खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच12-16 अगस्त तक लंदन में खेला जाएगा। इसकी शुरुआत भी शाम 3.30 बजे होगी। तीसरा टेस्ट मैच लीड्स के मैदान पर 25-29 अगस्त, चौथा टेस्ट मैच 2-6 सितंबर तक लंदन में और सीरीज का आखिरी और पांचवां टेस्ट मैच 10-14 सितंबर तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
इंग्लैंड टेस्ट स्क्वायड
जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरेस्टो, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉले, सैम करन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डॉम सिब्ले, मार्क वुड।
भारतीय टेस्ट स्क्वायड
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, अभिमन्यु ईश्वरन, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, हनुमा विहारी, उमेश यादव, सूर्यकुमार यादव।