कश्मीर प्रीमियर लीग (KPL) को मान्यता नहीं देने के लिए लिखा ICC को पत्र
नई दिल्ली। कश्मीर प्रीमियर लीग (KPL) को मान्यता नहीं देने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को पत्र लिखा है। पाकिस्तान का यह घरेलू टी-20 टूर्नामेंट 6 अगस्त से शुरू होने जा रहा है।
Cricket: नई नीति से श्रीलंका टीम में विद्रोह, संन्यास की कतार में कई खिलाड़ी
इसिलए BCCI ने खटखटाया ICC का दरवाजा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक ऐसे टी20 लीग की इजाजत दी है, जो कि पाक अधिकृत कश्मीर में खेला जाना है। KPL के नाम से आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट की शुरुआत 6 अगस्त से होनी है, लेकिन इससे पहले BCCI ने आइसीसी का दरवाजा खटखटाया है। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को पीसीबी के आंतरिक मामलों में दखल देने की बीसीसीआइ की कोशिशों पर नाखुशी जाहिर की।
Tokyo Olympics: Hockey…किसान की बेटी गुरजीत ने दिलाई भारत को जीत
पत्र में किया ये जिक्र
BCCI ने आइसीसी को कश्मीर प्रीमियर लीग को लेकर पत्र लिखा है। बीसीसीआइ ने आइसीसी से छह अगस्त से शुरू होने वाले पाकिस्तान के घरेलू टी20 टूर्नामेंट कश्मीर प्रीमियर लीग को मान्यता नहीं देने का आग्रह किया है, क्योंकि इसका आयोजन पाक अधिकृत में हो रहा है।
Tokyo Olympics Medal Tally में अमेरिका टॉप पर, सोना जीतने में चीन आगे
PCB ने जाहिर की नाराजगी
इससे पहले बीते शनिवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उसके आंतरिक मामलों में दखल देने के लिए BCCI से नाराजगी जाहिर की। यह उन रिपोर्ट में शामिल था जिसमें कहा गया था कि भारतीय बोर्ड कुछ विदेशी खिलाड़ियों को लीग में शामिल होने से रोक रहा है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स की इस टूर्नामेंट में भाग लेने की उम्मीद है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उन्हें केपीएल में खेलने को लेकर धमकी दी गई।
विवादास्पद जगह पर टूर्नामेंट का आयोजन
गिब्स ने कहा, उनसे ऐसा कहा गया है कि यदि वह कश्मीर प्रीमियर लीग में खेलते हैं तो उन्हें क्रिकेट से संबंधित किसी भी काम के लिए भारत में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं, अब BCCI ने भी इस मामले पर आईसीसी का दरवाजा खटखटाया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की शिकायत का आधार कश्मीर में मौजूदा स्थिति को विवादित क्षेत्र के रूप में मानता है। बीसीसीआई ने तर्क दिया है कि क्या ऐसी जगह पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा सकता है जो दोनों देशों के बीच लंबे समय से विवाद का केंद्र रहा हो।