टोक्यो। Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक में भारतीय शूटिंग अभियान आखिरकार बिना किसी पदक के ही खत्म हो गया है। मैंस 50 मीटर थ्री पोजीशन में ऐश्वर्य प्रताप सिंह और संजीव राजपूत जगह फाइनल के लिए जगह नहीं बना पाए। क्वालिफिकेशन राउंड में ऐश्वर्य 20वें और संजीव 32वें स्थान पर रहे।
Aishwary Pratap Singh Tomar and Sanjeev Rajput finish the qualification round at 20th and 32nd place with 1167 and 1157 points respectively.
The top 8 shooters qualify for the final.
Stay tuned for more Olympics updates. #Cheer4India— SAIMedia (@Media_SAI) August 2, 2021
क्वालिफिकेशन राउंड की शुरूआत में ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने अच्छी शुरूआत की थी, लेकिन बाद में वो भी पिछड़ते रह गए। टोक्यो की शूटिंग स्पर्धाओं में भारत का प्रदर्शन बेहद लचर रहा है। सौरभ चौधरी के अतिरिक्त कोई अन्य शूटर फाइनल राउंड तक भी नहीं पहुंच पाए।
Tokyo Olympics: सेमीफाइनल में भारतीय महिला Hockey टीम, ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया
Tokyo Olympics: सीजन के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद भी दुती चंद बाहर
Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक के 11वें दिन एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में भारत की शुरूआत खराब रही है। भारत की धाविका दुती चंद सीजन का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बावजूद भी महिला 200 मीटर इवेंट से बाहर हो गई हैं।
#Athletics #DuteeChand ने सीजन के सर्वश्रेष्ठ समय 23.85 के साथ 200 मीटर की दौड़ पूरी की और हीट में सातवें स्थान पर रही।#TeamIndia #Cheers4India #Olympics #IndiaAtOlympics #OlympicGames pic.twitter.com/xgcDg3Sx8D
— Doordarshan Sports #TokyoOlympics (@ddsportschannel) August 2, 2021
दुती चंद ने 23.85 सेकंड में 200 मीटर की रेस पूरी की और अपना सर्वश्रेष्ठ समय निकाला। लेकिन दुती इस समय के साथ हीट 4 में 7वें स्थान पर रहीं। इसी के साथ वो सेमीफाइनल में जगह बनाने की दौड़ से भी बाहर हो गई हैं। इससे पहले भी दुती किसी भी इवेंट के फाइनल में जगह नहीं बना पाई थीं। अब भारत को एथलेटिक्स में कमलप्रीत कौर से डिस्कस थ्रो में पदक की उम्मीद है। जिसका फाइनल इवेंट आज ही होने वाला है।
Tokyo Olympics: #Badminton.. सिंधू ने रचा इतिहास, बैडमिंटन में कांस्य पदक जीता
– Tokyo Olympics के 11वें दिन भारतीय खिलाड़ियों को कई महत्वपूर्ण इवेंट्स में भाग लेना है। हालिया प्रदर्शन् के हिसाब से भारत की पदक की सबसे बड़ी उम्मीद आज डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर हैं। कमलप्रीत आज शाम अपने फाइनल इवेंट में हिस्सा लेंगी। वहीं निशानेबाजी में एश्वर्य प्रताप सिंह और संजीव राजपूत भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। घुड़सवारी में फवाद मिर्जा भी अपना इवेंट खेलेंगे। जबकि पहली बार भारतीय महिला हॉकी टीम भी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शामिल होगी।
It’s going to be an exciting day for #TeamIndia tomorrow, 2 Aug
Check out 🤔 when 🕙 and who 👥 they are playing against in #Tokyo2020 and don’t forget to #Cheer4India@PMOIndia @ianuragthakur @NisithPramanik @WeAreTeamIndia @PIB_India @ddsportschannel @YASMinistry @mygovindia pic.twitter.com/72V6YhYY4Y
— SAIMedia (@Media_SAI) August 1, 2021
Tokyo Olympics: 11वें दिन का पूरा कार्यक्रम और शेड्यूल
निशानेबाजी:
50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन पुरुष, क्वालिफिकेशन राउंड: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और संजीव राजपूत: सुबह आठ बजे
हॉकी:
महिला क्वार्टरफाइनल: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: सुबह 8:30 बजे
घुड़सवारी:
इवेन्टिंग जंपिंग क्वालीफ़ायर: फवाद मिर्जा: दोपहर 1:30 बजे
एथलेटिक्स:
महिला डिस्कस थ्रो फाइनल: कमलप्रीत कौर: शाम 4:30 बजे