टोक्या। 41 साल बाद भारत पुरूष Hockey के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। क्वार्टर फाइनल में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराकर अंतिम 4 में जगह बनाई। Hockey सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला वर्ल्ड नंबर 1 बेल्जियम से होगा।
Men’s #Hockey: #TeamIndia beat #GBR by 3-1 & enters into the semi-finals after 41 years.#Tokyo2020 | #Cheer4India | #TokyoOlympics pic.twitter.com/OByn2nRb5Z
— Doordarshan Sports #TokyoOlympics (@ddsportschannel) August 1, 2021
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने ब्रिटेन पर शुरूआती मिनट से ही दबाव बनाना शुरू कर दिया था। हालांकि पहले हॉफ में बॉल पजेशन ब्रिटेन के पास रहा। लेकिन भारत ने जो मूव बनाए, वो खासे खतरनाक थे। यही कारण रहा कि दिलप्रीत सिंह ने मैच के 7वें मिनट में ही शानदार फील्ड गोलकर भारत को 1-0 से बढ़त दिला दी। ब्रिटेन ने मैच में वापसी की काफी कोशिश की लेकिन भारत के डिफेंडर पूरे रंग में नजर आ रहे थे और उन्होंने ब्रिटेन के हर प्रयास को विफल किया। इसी स्कोर पर पहला हॉफ समाप्त हुआ।
7′ GOALL!!! First goal for India. 🔥
Dilpreet Singh scores India’s first goal for the day in his 5⃣0⃣th game.
🇮🇳 1:0 🇬🇧#INDvGBR #IndiaKaGame #HaiTayyar #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/LTrNPDhGzl
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 1, 2021
दूसरे हॉफ की शुरूआत के साथ ही भारत ने एक बार फिर तेज हमलों की शुरूआत की। मनप्रीत, दिलप्रीत और गुरजंट ने लगातार ब्रिटेन के पोस्ट पर दबाव बनाए रखा। यहीं पर भारत को मौका मिला और गुरजंट सिंह ने मैच का दूसरा गोलकर भारत को 2-0 से बढ़त दिला दी। इसके बाद भी भारत के फारवर्ड्स ने ब्रिटेन पर हमलों में कमीं नहीं आने दी। ब्रिटेन ने वापसी की कोशिश की लेकिन उसके फारवर्ड्स भारत के डिफेंडर्स को भेदने में सफल नहीं हो सके। दूसरे हॉफ की समाप्ति तक भारत को ब्रिटेन से 2-0 की बढ़त मिली हुई थी।
The Men in Blue enter the Half-Time break with an advantage of two goals, thanks to strikes from Dilpreet and Gurjant. 💪
🇮🇳 2:0 🇬🇧#INDvGBR #IndiaKaGame #HaiTayyar #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/pCRVZOHSvx
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 1, 2021
Hockey: तीसरे हाफ के आखिर में ब्रिटेन ने किया गोल
तीसरे हॉफ की शुरूआत में ही रूपेंद्र पाल सिंह को ग्रीन कॉर्ड दिखा दिया गया और अगले दो मिनट के लिए भारत को 10 खिलाड़ियों से ही खेलना पड़ा। इस का लाभ उठाते हुए ब्रिटेन ने भारत के पोस्ट पर दबाव बनाया लेकिन भारतीय डिफेंडों ने ब्रिटेन के हमले को विफल कर दिया। इसके बाद भी भारत और ब्रिटेन, दोनों की तरफ से हमले होते रहे, लेकिन गोल नहीं हो सका।
भारत के खिलाफ ग्रेट ब्रिटेन का पहला गोल
ताजा स्कोर: 🇮🇳2 – 1🇬🇧#Tokyo2020 #Cheer4Indiia #TeamIndia #OlympicGames— Doordarshan Sports #TokyoOlympics (@ddsportschannel) August 1, 2021
तीसरा हॉफ समाप्त होने से महज सवा मिनट पहले ब्रिटेन को पेनल्टी कॉनर मिला, लेकिन भारत डिफेंडर्स ने इसे विफल कर दिया। इसके कुछ ही देर बाद हॉफ समाप्ति से महज 26 सेकंड पहले ब्रिटेन को दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन सुमित ने इसे भी विफल कर दिया। यहां वीडियो रेफरल पर ब्रिटेन को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, यह भी विफल रहा। लेकिन एक और पेनल्टी कॉर्नर ब्रिटेन को मिला और इसे गोल में तब्दील कर ब्रिटेन ने स्कोर 2-1 कर दिया।
India vs England: क्या भारत तोड़ पाएगा 19 साल पुराना ये रिकॉर्ड
चौथे हॉफ की शुरूआत में ही ब्रिटेन को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला। लेकिन यह विफल हो गया। इसके बाद चौथे हॉफ के पांचवे मिनट में ब्रिटेन को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारतीय गोलकीपर श्रीजेश ने उसे भी विफल कर दिया। इस हॉफ में ब्रिटेन ने भारत पर जबर्दस्त दबाव बनाए रखा। गेंद लगातार भारत के हॉफ में ही घूमती रही। सातवें मिनट में ब्रिटेन को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन श्रीजेश ने इसे भी विफल कर दिया।
भारत का बेहद रोमांचित कर देने वाला तीसरा गोल ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ…
ताजा स्कोर: 🇮🇳3 – 1🇬🇧#Tokyo2020 #Cheer4Indiia #TeamIndia #OlympicGames pic.twitter.com/vOT65jN3S7
— Doordarshan Sports #TokyoOlympics (@ddsportschannel) August 1, 2021
इससे पहले भारतीय Hockey टीम टीम खराब अंपायरिंग का भी शिकार हुई और गलत निर्णय के तहत भारत के कप्तान मनप्रीत को येलो कार्ड दिखा दिया गया। इस कारण भारतीय टीम के मैदान पर 10 ही खिलाड़ी रह गए। इसी बीच भारत के हार्दिक सिंह ने शानदार गोलकर भारत को 3-1 से आगे कर दिया।